WWE द्वारा इस सप्ताह एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 के बाद पहली बार रॉ ब्रांड के एपिसोड आयोजन किया गया। यह एपिसोड अच्छा था। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में भी अच्छे मैच देखने को मिले लेकिन कुछ मैच का अंत विवादास्पद था। इस वजह से फैंस रॉ ब्रांड के एपिसोड को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित थे।Here is the biggie.After his stunning appearance at Impact Wrestling Slammiversary, @The_BigLG will take your questions. Join us live for UnSKripted with @chrisprolific only on Facebook and YouTube.Save the timings! pic.twitter.com/v0t7fzVYCw— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) July 19, 2020इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करेंगे जो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 के बाद आयोजित रॉ ब्रांड के पहले एपिसोड सही की गई।5- WWE चैंपियनशिप के लिए एक और मैच की मांगOne more chance?#WWERaw @HEELZiggler @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/l2H11L8AWq— WWE Universe (@WWEUniverse) July 21, 2020एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी। हाल ही में आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में मैकइंटायर और जिगलर के बीच एक बार फिर सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट में जिगलर ने एक बार फिर से मैकइंटायर से चैंपियनशिप के लिए मैच की मांग की और इसके बाद मैकइंटायर ने उन्हें एक और मौका देने से मना कर दिया। मैकइंटायर के मना करने की वजह से जिगलर ने WWE चैंपियन पर अटैक कर दिया और इस सैगमेंट को देखकर प्रो रेसलिंग फैंस को लग रहा है कि इन रेसलर्स के बीच समरस्लैम पीपीवी 2020 में मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 जुलाई 20204- WWE टैग टीम द स्ट्रीट प्रॉफिट्सHow do @AndradeCienWWE & @AngelGarzaWwe plan to prove they're on the same page?#WWERaw @Zelina_VegaWWE pic.twitter.com/oeNwe6uBsY— WWE Universe (@WWEUniverse) July 21, 2020रॉ ब्रांड के नए एपिसोड में WWE सुपरस्टार एंजल गार्जा, एंड्राडे और मोंटेज़ फोर्ड एवं एंजेलो डॉकिन्स के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स ने जीत हासिल की एवं इस मैच में जीत के बाद लग रहा है कि कंपनी एक बार फिर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को बड़ा पुश दे रही है। वहीं दूसरी और बैकस्टेज जेलिना वेगा अपने टैग टीम के सदस्य एंजल गार्जा और एंड्राडे पर नाराज नजर आयी।The expressions say it all.VICTORY for The #StreetProfits @AngeloDawkins & @MontezFordWWE on #WWERaw! pic.twitter.com/Rp7dQuchGQ— WWE (@WWE) July 21, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Raw के शानदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई