इस हफ्ते हुए रॉ का एपिसोड कई बड़े सवाल अपने पीछे छोड़ चला है और फैंस इन सवालों के जवाब का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 2020 भी अब ज्यादा दूर नहीं है इसलिए सवाल उठने लाजमी हैं।
उदाहरण के तौर पर लिव मॉर्गन के अटैक के बाद लाना उनका जवाब किस तरह देने वाली हैं, इसके अलावा डब्लू डब्लू ई (WWE) किस तरह बैकी लिंच और असुका के बीच रॉ विमेंस टाइटल मुकाबले को बुक करने वाली है। इसके साथ ही 2 टाइटल मैच भी अगले सप्ताह रॉ में होने वाले हैं, अब WWE इन चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस के लिए असल में क्या प्लान तैयार कर रही है।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस को हर हाल में जीतना चाहिए रॉयल रंबल मैच
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 5 चीजें बताने वाले हैं जो WWE को अगले सप्ताह रॉ में जरूर करनी चाहिए।
# नहीं होना चाहिए यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच
रे मिस्टीरियो और एंड्राडे दोनों ही बेहतरीन इन रिंग एथलीट हैं इसलिए यह तो तय है कि इनके बीच उच्च स्तरीय फाइट होने वाली है। क्या आपको नहीं लगता कि किसी साप्ताहिक इवेंट के बजाय किसी बड़े इवेंट में इनके बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच होना चाहिए।
वैसे भी अब एंड्राडे को पुश मिलना शुरू हो गया है तो क्यों ना इस धमाकेदार मुकाबले को रॉयल रंबल पीपीवी के लिए बचाकर रखा जाए। साथ ही यह एक ऐसा मैच है जहाँ से मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के हील कैरेक्टर को एक बड़ा पुश मिल सकता है।
WWE को एंड्राडे के पहले चैंपियनशिप सफर को यादगार बनाने का प्रयास करना चाहिए और रे मिस्टीरियो के साथ अच्छी फाइट और जीत से जाहिर तौर पर एंड्राडे को ही फायदा पहुंचेगा।
# असुका की एकतरफा जीत
ये कोई नई बात नहीं है कि जब भी कोई सुपरस्टार कुछ सप्ताह के लिए रिंग से दूर रहता है तो उसका प्रभाव सीधा स्टोरीलाइन पर पड़ता है। असुका को कुछ सप्ताह बाद बैकी लिंच के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ना है।
इस दुश्मनी में कुछ रंग भरने के लिए WWE को इस सप्ताह असुका को किसी बड़े स्टार के खिलाफ एकतरफा जीत देनी चाहिए। बड़े स्टार का नाम सुनते ही शार्लेट का नाम सामने आता है और द क्वीन पर जीत संभव ही असुका के बिगड़े हुए मोमेंटम को वापस ला सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 विलन और बेबीफेस टर्न जो 2020 में देखने को मिल सकते हैं
# द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनें रॉ टैग टीम चैंपियन
अगले सप्ताह ट्रिपल थ्रेट रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच होना है जिससे जाहिर तौर पर टैग टीम डिविजन को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है। द वाइकिंग रेडर्स अभी चैंपियन हैं और द ओसी पहले भी चैंपियन रह चुके हैं लेकिन WWE उनके सहारे डिविजन के स्तर को ऊपर उठाने में विफल रही थी।
क्या अब द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को भी उनका मौका नहीं मिलना चाहिए क्योंकि बाकी दोनों टीम चैंपियन रहते फैंस के साथ सामंजस्य बैठाने में असफल साबित हुई हैं।
# केविन ओवेंस और समोआ जो को ताकतवर दिखाएं
इन दिनों सैथ रॉलिंस और AOP की विलन टीम को रोक पाना बेबीफेस सुपरस्टार्स की पहुंच से बाहर ही रहा है। वो लगातार बेबीफेस सुपरस्टार्स को क्षति पहुंचा रहे हैं लेकिन समोआ जो और केविन ओवेंस वो टीम है जो रॉलिंस और AOP को सबक सिखा सकते हैं।
समोआ जो और ओवेंस कोई मिड कार्ड सुपरस्टार्स नहीं हैं जो सप्ताह दर सप्ताह हार झेलते रहें। अब WWE को थोड़ा मोमेंटम बेबीफेस सुपरस्टार्स की तरफ शिफ्ट करना चाहिए जिससे इस स्टोरीलाइन के प्रति फैंस की दिलचस्पी बढ़ सके।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं
# लाना को लिव मॉर्गन के अटैक का जवाब देना चाहिए
लिव मॉर्गन की वापसी से इस स्टोरीलाइन को एक नई दिशा मिली है। मॉर्गन ने कहा था कि लाना उनकी लव पार्टनर रही हैं और इसके बावजूद वो बॉबी लैश्ले से शादी कर रही हैं।
कुछ दिन पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि लाना अप्रैल के बाद अब अपना इन रिंग रिटर्न करने वाली हैं और उसकी शुरुआत अगले सप्ताह रॉ में लिव मॉर्गन के साथ स्टोरीलाइन से हो सकती है। बेहतर होगा कि अब इस लव-ट्रायंगल से निकलकर WWE को इन सुपरस्टार्स को सिंगल्स स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहिए।