रोमन रेंस ने हाल ही में करीब 5 महीने बाद WWE में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के समाप्त होने के बाद उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया था।रोमन पहले से कहीं अधिक फिट नजर आ रहे हैं और आते ही उन्होंने खुद को यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल कर लिया है। जिस तरीके से उनकी वापसी हुई है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो एक नए कैरेक्टर में WWE में परफ़ॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों की वजह से चैंपियनशिप गंवानी पड़ीइस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो वापसी के बाद WWE को रोमन के साथ जरूर करनी चाहिए।WWE में रेट्रीब्यूशन का लीडर बनना चाहिएYou never saw THE BIG DOG comin'.#SummerSlam @WWERomanReigns pic.twitter.com/8lbMxugwuh— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 24, 2020रेट्रीब्यूशन के सामने अभी तक जो भी आया है उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। रोमन रेंस बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें अपनी वापसी को सफल बनाने के लिए किसी अन्य टीम या रेसलर की जरूरत नहीं है।लेकिन ये बात रेट्रीब्यूशन पर लागू नहीं होती, अगर उन्हें रोमन का साथ मिलता है तो संभव ही इस ग्रुप की WWE में अहमियतता बढ़ जाएगी। जिस तरह उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन की अकेले धुनाई की, वो इस बात के संकेत हैं कि WWE जरूर द बिग डॉग के साथ कुछ नया करने वाली है।ये भी पढ़ें: WWE से निकाले जाने के बाद अपना नाम बदल चुके हैं ये 5 सुपरस्टार्सरोमन रेंस के प्रेजेंटेशन में बदलाव किया जाएThings WWE should do with Roman Reigns now that he's back:- Ditch the chest protector- Give him new music pic.twitter.com/RtSUj0g9HZ— Ryan Satin (@ryansatin) August 24, 2020रोमन रेंस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वो पहले से कहीं अधिक फिट नजर आ रहे थे। वहीं WWE समरस्लैम में उनके एटीट्यूड में भी हल्का बदलाव देखा गया।WWE को इसके अलावा उनके कॉस्ट्यूम में भी बदलाव करना चाहिए, जिससे फैंस उनकी फ़िजिक को भी देख पाएं। वहीं नए थीम सॉन्ग से इस तरह के संकेत दिए जा सकेंगे कि अब वो पहले वाले रोमन नहीं रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 5 रियल लाइफ कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं