गोल्डबर्ग आज भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में से एक हैं और इसी कारण WWE साल में कम से कम एक बार तो उन्हें किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाती ही है। वो हमेशा से WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं इसलिए शायद ही विंस मैकमैहन उन्हें किसी अन्य रेसलिंग कंपनी में काम करने दें।
कुछ समय पहले कहा गया था कि AEW गोल्डबर्ग को साइन करने की इच्छुक है, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो गोल्डबर्ग के AEW में जाने के बाद हो सकती थीं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों की वजह से चैंपियनशिप गंवानी पड़ी
गोल्डबर्ग होते AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार
क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) उन बड़े पूर्व WWE रेसलर्स में से हैं जो AEW में जा चुके हैं। आपको याद दिला दें कि जैरिको सबसे पहले और मोक्सली दूसरे AEW वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
इसलिए अगर AEW गोल्डबर्ग को भी साइन कर लेती तो उनकी पहली प्राथमिकता जरूर WCW लैजेंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की होती। AEW की बड़ी स्टोरीलाइंस में गोल्डबर्ग को ही ताकतवर दिखाया जाता। इसलिए ब्रायन केज, MJF और डार्बी एलिन जैसे सुपरस्टार्स को मेन इवेंट सीन में आने के लिए और भी अधिक इंतज़ार करना पड़ सकता था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो अपने रिटायरमेंट मैच से नाखुश थे
क्रिस जैरिको के खिलाफ फ्यूड फिर से शुरू होती
AEW को प्रो रेसलिंग बिजनेस में आए अभी पूरे 2 साल भी नहीं हुए हैं और थोड़े समय में ही इसने अपना एक अलग फैनबेस तैयार कर लिया है। आपको याद दिला दें कि साल 2003 में गोल्डबर्ग और क्रिस जैरिको के बीच असल जिंदगी में बहस हो गई थी।
गोल्डबर्ग के AEW में कदम रखने के साथ ही ये भी सुनिश्चित हो जाता कि वो AEW के टॉप हील फैक्शन 'द इनर सर्किल' के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा बनते। जिसमें जैरिको और गोल्डबर्ग के निजी संबंधों का जिक्र जरूर किया जाता।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर नए कैरेक्टर की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गया