5 धमाकेदार चीजें जो Money in the Bank 2019 में जरूर होनी चाहिए

Will this be the sight on Sunday?

ब्रॉन स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में दखल

Ad
Braun Strowman will have an interesting appearance at MITB

ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले का हिस्सा थे लेकिन इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में सैमी जेन ने उन्हें हराकर लैडर मुकाबले से बाहर कर दिया। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह सैमी जेन लैडर मुकाबले में शामिल होंगे।

Ad

कंपनी ने भले ही स्ट्रोमैन को इस मुकाबले से बाहर कर दिया हो लेकिन कंपनी को चाहिए वह स्ट्रोमैन का दखल मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में कराए। इससे न केवल फैंस को चौंकाने वाली चीज देखने को मिलेगी बल्कि मुकाबले में दिलचस्पी और बढ़ जाएगी।

मनी इन बैंक लैडर मुकाबले में नए विनर

Bayley could renew her career with a MITB win

मनी इन द बैंक पीपीवी में दो लैडर मुकाबले बुक किए गए हैं। पहला मेंस और दूसरा विमेंस। मेंस लैडर मुकाबले में एंड्राडे, रिकोशे, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन, अली और रैंडी ऑर्टन शामिल हैं तो वहीं विमेंस लैडर मुकाबले में मैंडी रोज, डैना ब्रूक, नटालिया, बेली, कार्मेला, एम्बर मून, नेओमी और निक्की क्रॉस शामिल हैं।

कंपनी को चाहिए कि दोनों ही मुकाबलों में ऐसे सुपरस्टार को जीत के लिए बुक किया जाए जिसने पहले मनी इन द बैंक ब्रीफकेस नहीं जीता हो।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications