COVID-19 महामारी के समय में WWE ने खुद में कई सारे बदलाव किए हैं लेकिन इसके बावजूद Raw और स्मैकडाउन(Smackdown) नियमित रूप से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं। ये भी मानने वाली बात है कि रॉ और Smackdown की स्टोरीलाइंस अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
दोनों में अलग-अलग चीजें देखने के कारण फैंस भी WWE की दोनों ब्रांड्स में अंतर करने लगे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जो Raw को Smackdown से अधिक तवज्जो देते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसी चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो ब्लू ब्रांड में रेड ब्रांड से बेहतर तरीके से की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस अभी तक नहीं हरा पाए
Smackdown में स्टोरीलाइंस से बाहर के सैगमेंट्स कम देखने को मिलते हैं
आपको बता दें कि Raw का एक एपिसोड 3 घंटे का होता है वहीं Smackdown का एपिसोड 2 घंटे का होता है। कभी-कभार जब Raw में अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को नहीं मिलते तो लंबा शो होने के कारण फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगती है।
वैसे तो पिछले कुछ समय में दोनों ब्रांड्स की स्टोरीलाइंस ने फैंस को प्रभावित किया है। अक्सर रेड ब्रांड के 3 घंटे के शो को पूरा करने के लिए उन सैगमेंट्स को भी शो से जोड़ दिया जाता है जिनका कोई खास मतलब नहीं निकलता। इसलिए 2 घंटे का शो Smackdown की अब ताकत बन चुका है इसलिए इसमें अलग से सैगमेंट्स को जोड़ने का कोई विकल्प ही नहीं बचता।
ये भी पढ़ें: 6 बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में इशारों-इशारों में बताई
Smackdown की स्टोरीलाइंस बेहतर हैं
Smackdown की अधिकतर स्टोरीलाइंस के पीछे कोई ना कोई वजह छुपी हुई है। रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को पुश देने की बात करें या फिर फिर साशा बैंक्स और बेली की, ये सभी लंबे समय से चली आ रही स्टोरीलाइन अब नए चरण में प्रवेश कर चुकी हैं।
वहीं जब Raw की बात आती है तो असुका इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि चैंपियन होते हुए भी उनके पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है। दूसरी ओर रेट्रीब्यूशन के बारे में भी अभी कोई खास प्लान सामने नहीं आ सका है।