साल 2020 अब कुछ ही दिनों बाद अपना अंतिम रूप ले चुका होगा। एक तरफ दुनिया भर में लोग नए साल का जश्न मना रहे होंगे, वहीं WWE भी एक नए और धमाकेदार सीजन की शुरुआत के लिए तैयार होगा। इस हफ्ते RAW में शार्लेट, जैक्सन राइकर और रैंडी ऑर्टन समेत कई अन्य सुपरस्टार्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
RAW के हालिया एपिसोड के साथ WWE रॉयल रंबल 2021 की भी शुरुआत हो चली है और आने वाले हफ्तों में जल्द ही अगले पीपीवी के लिए मैच भी सामने आने लगेंगे। WWE इन दिनों विमेंस टैग टीम डिविजन को भी बड़ा पुश देने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें: WWE RAW, 21 दिसंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
शो में हुई सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
ये भी पढ़ें: TLC के बाद हुए खराब RAW एपिसोड के बाद फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवाल
RAW में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के जरिए एक नई फ्यूड की शुरुआत
असुका और शार्लेट ने WWE विमेंस टैग टीम डिविजन के एक नए एरा की शुरुआत कर दी है। लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स कितने समय तक साथ रहेंगी, ये कह पाना मुश्किल है। क्योंकि RAW के शुरुआती सैगमेंट ने दोनों के बीच दुश्मनी के शुरुआत होने के संकेत मिले हैं।
शार्लेट को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की ज्यादा चिंता नहीं है बल्कि वो अपने 13वें विमेंस टाइटल के बारे में ज्यादा सोच रही हैं। खास बात ये है कि उनकी मौजूदा पार्टनर असुका फिलहाल RAW विमेंस चैंपियन हैं, इसलिए जल्द ही इनकी दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिल सकती है।
वैसे भी असुका को एक तगड़े चैलेंजर की सख्त जरूरत थी और TLC 2020 में शार्लेट के बेबीफेस किरदार को लेकर सवाल उठाए जाने लगे थे। लेकिन अगले ही RAW एपिसोड में WWE ने एक धमाकेदार स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत दिए हैं।
ये भी पढ़ें: WWE RAW रिजल्ट्स, 21 दिसंबर 2020: 33 साल के खतरनाक सुपरस्टार की वापसी का ऐलान