WWE पेबैक से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन एपिसोड को औसत दर्जे का शो कहना गलत नहीं होगा। लेकिन शो जिस तरह से समाप्त हुआ, उसने फैंस के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुर्भाग्यवश WWE के पास पेबैक के बिल्ड-अप के लिए ये एक ही शो बाकी रह गया था, इसलिए जो दिलचस्प चीजें होनी थी, इस हफ्ते स्मैकडाउन में ही होनी थीं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में उन 5 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन में रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ आने के 5 बड़े कारण
WWE स्मैकडाउन में एलेक्सा ब्लिस के साथ क्या हो रहा है
इस बात में कोई संदेह नहीं कि WWE समरस्लैम के बिल्ड-अप में यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने का प्रभाव अब एलेक्सा ब्लिस पर साफ तौर पर पड़ने लगा है।
इस हफ्ते निकी क्रॉस और टमिना को इस बात का सुबूत देखने को मिला कि द फीन्ड के साथ आने का हर एक सुपरस्टार पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में ये भी देखने को मिला कि एलेक्सा और निकी क्रॉस की दोस्ती भी खत्म होने वाली है। वहीं उम्मीद होगी कि आने वाले समय में ब्लिस पूरे तरीके से खुद को फीन्ड की पार्टनर बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE पेबैक में बाप-बेटे टीम बनाकर करेंगे अपने दुश्मनों पर अटैक
मेन-इवेंट सैगमेंट किस ओर इशारा कर रहा है
WWE पेबैक के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस थे। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि रोमन को अब पॉल हेमन का साथ मिल रहा है। क्या पॉल-रोमन के साथ आने का मतलब ये है कि पेबैक में द बिग डॉग नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं।
खैर भविष्य में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि पॉल और रोमन की इस टीम का WWE में वापस आने के बाद ब्रॉक लैसनर पर क्या असर पड़ता है।