WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) में भविष्य के लिए कई बड़े प्लांस सामने लाए हैं। बिना कोई संदेह Smackdown का इस हफ्ते का एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा जिसमें कई बड़ी और दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं।
अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि शो में दिखाई देने वाली मिस्ट्री विमेन कौन हो सकती है। संभव ही WWE ने भविष्य के लिए कई बड़े प्लांस पर काम करना शुरू कर दिया है और इस आर्टिकल में हम उन 6 चीजों को आपके सामने रख रहे हैं जो WWE ने इस हफ्ते Smackdown के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
ये भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान
Smackdown में मिले धमाकेदार ट्रिपल थ्रेट मैच के संकेत
इन दिनों WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैफ हार्डी कई बड़ी मुसीबतों से घिरे हुए हैं। एक तरफ एजे स्टाइल्स उन्हें सबक सिखाने के मौके तलाश रहे हैं, वहीं सैमी जेन ने खुद को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बताकर उनकी मुसीबतों को और बढ़ाया ही है।
सैमी स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि वो इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को कभी हारे ही नहीं थे, इसलिए वो ही असली चैंपियन हैं। 3 बड़े सुपरस्टार्स का इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना स्पष्ट रूप से संकेत दे रहा है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन 4 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंग
बेली के अटैक के बाद अब क्या होगा?
ये तो पहले से ही तय था कि कभी ना कभी साशा बैंक्स और बेली के बीच सिंगल्स स्टोरीलाइन शुरू होगी। इस हफ्ते Smackdown में नाया जैक्स और शायना बैज़लर के हाथों WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार मिलने के बाद बेली ने अपनी दोस्त पर बहुत क्रूर तरीके से हमला किया।
चोटिल होने के कारण साशा को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। संभावनाएं हैं कि साशा कुछ महीनों के लिए अब बाहर रह सकती हैं क्योंकि WWE इनके बीच होने वाले धमाकेदार मैच को किसी बड़े पीपीवी के लिए बचाकर रख रही है।
ये भी पढ़ें: स्मैकडाउन में रोमन रेंस के अपने भाई के साथ मैच के ऐलान पर फैंस नाराज