Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2022 का सबको बेसब्री से इंतज़ार था, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के मैचों में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। इस इवेंट में कंपनी को नए चैंपियंस भी मिले हैं।द ब्लडलाइन मेंबर्स का प्रदर्शन शानदार रहा और 2 चैंपियंस ने अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन किया। उनके अलावा भी अन्य सभी सुपरस्टार्स ने इवेंट को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Crown Jewel 2022 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में जारी रहेगी ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले फ्यूडSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby isn't playing around! #WWECrownJewel #WWE169.@fightbobby isn't playing around! 😤#WWECrownJewel #WWE https://t.co/9XzIUvFaTkWWE यूनिवर्स ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच क्लीन मैच देखे जाने का बहुत लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था। Crown Jewel में उनकी भिड़ंत बहुत धमाकेदार रही, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर खतरनाक मूव्स लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में लैसनर ने पिन के जरिए इस मैच को जीता।आपको याद दिला दें कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले खबरें सामने आ रही थीं कि लैश्ले vs लैसनर स्टोरीलाइन को WWE WrestleMania 39 तक जारी रखा जा सकता है। Crown Jewel का मैच समाप्त होने के बाद जब द अलमाइटी ने गुस्से में आकर लैसनर पर हर्ट लॉक लगाया, उसी से तय हो चला था कि उनकी दुश्मनी जारी रहने वाली है। वहीं इस अटैक के साथ ही लैश्ले दोबारा हील रेसलर बन गए हैं।#)एलेक्सा ब्लिस को अपने किए का भुगतान करना होगाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt’s logo interrupts Alexa Bliss’ interview 3489357Bray Wyatt’s logo interrupts Alexa Bliss’ interview 👀 https://t.co/ACELIxs1VZसाल 2019 में द फीन्ड कैरेक्टर में डेब्यू के बाद ब्रे वायट निरंतर सुर्खियों में बने हुए थे। उस दौरान उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड बड़े आकर्षण का केंद्र बनी रही। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 37 में ऑर्टन और फीन्ड का मैच हुआ, जिसमें एलेक्सा ब्लिस द्वारा मिले धोखे के कारण फीन्ड को हार मिली थी।वहीं Crown Jewel में एलेक्सा ब्लिस और ओस्का के एक बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट के दौरान स्क्रीन पर ब्रे वायट का लोगो नजर आया। ऐसा होना इस बात के संकेत हैं कि WrestleMania 37 के धोखे का उन्हें भुगतान करना होगा।#)क्या ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस स्टोरीलाइन जारी रहेगी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Slight miscalculation by @Lady_Scarlett13 #WWECrownJewel #WWE3713Slight miscalculation by @Lady_Scarlett13 😬#WWECrownJewel #WWE https://t.co/KqebXmGnlKकैरियन क्रॉस vs ड्रू मैकइंटायर एक ऐसी स्टोरीलाइन है, जिसका विजेता कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरेगा और साथ ही चैंपियनशिप के लिए बड़ा कंटेंडर भी बनेगा। Crown Jewel 2022 में उनका स्टील केज मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।मैच में स्कार्लेट ने क्रॉस को जीत दिलाने के अथक प्रयास किए, लेकिन अंत में मैकइंटायर जीत दर्ज करने में सफल रहे। मैच का अंत तब हुआ जब मैकइंटायर केज के ऊपर चढ़कर उतर रहे थे, वहीं स्कार्लेट ने केज का ताला खोल कर क्रॉस को बाहर लाने की कोशिश की। मगर स्कॉटिश वॉरियर के पैर पहले मैट को छुए, इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया। चूंकि इस मैच में किसी की एकतरफा हार नहीं हुई, इसलिए संभव है कि मैकइंटायर vs क्रॉस स्टोरीलाइन अभी जारी रहने वाली है।#)द ओसी को फीमेल मेंबर की सख्त जरूरतSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RheaRipley_WWE is the X-FACTOR once again! #WWECrownJewel #WWE31949.@RheaRipley_WWE is the X-FACTOR once again! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/AltvFG7TRxWWE में पिछले कुछ समय में द जजमेंट डे और द ओसी की दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। Crown Jewel 2022 का उनका मैच इसलिए भी खास था क्योंकि कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ WWE में वापसी के बाद पहली बार कोई बड़ा मैच लड़ रहे थे।इस स्टोरीलाइन के दौरान देखा गया था कि रिया रिप्ली का एंगल हर बार द जजमेंट डे को मजबूत दिखा रहा था, जिससे निपटने का द ओसी को कोई रास्ता नहीं मिल रहा था। रिप्ली के एंगल ने Crown Jewel के मैच में भी बड़ा अंतर पैदा किया, जिससे द जजमेंट डे को जीत मिली। अब ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अगर ये स्टोरीलाइन जारी रहती है तो द ओसी को भी अपने साथ किसी फीमेल सुपरस्टार को जोड़ना होगा।#)लोगन पॉल और जेक पॉल एकसाथ स्टोरीलाइन में काम कर सकते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"All about family!" #WWECrownJewel #WWE @jakepaul3511"All about family!" #WWECrownJewel #WWE @jakepaul https://t.co/LI00KPLvxECrown Jewel 2022 में लोगन पॉल ने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया। चूंकि ट्राइबल चीफ को हमेशा द ब्लडलाइन मेंबर्स का साथ मिलता आया है, उसी तरह इस बार भी द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने उन्हें अपना टाइटल रिटेन करने में मदद की।ये मैच इसलिए भी दिलचस्प बन पाया क्योंकि इसमें लोगन के भाई जेक पॉल ने एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। हालांकि अंत में लोगन को हार मिली, लेकिन इस तरह के संकेत जरूर मिले हैं कि वो भविष्य में अपने भाई के साथ मिलकर दुश्मनों की बुरी हालत करते हुए नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।