5 बड़ी बातें जो WWE Fastlane 2023 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe subtly told fastlane 2023
WWE ने Fastlane के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE Fastlane: WWE Fastlane 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत एक धमाकेदार टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें एक नई चैंपियन टीम उभर कर सामने आई है। वहीं एक सुपरस्टार ने कई महीनों बाद वापसी करते हुए मैच लड़ा और अपनी टीम को 6-मैन टैग टीम मैच में जीत भी दिलाई।

इसके अलावा इयो स्काई ने धमाकेदार ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया है। जॉन सीना और एलए नाइट ने भी शानदार प्रदर्शन किया वहीं मेन इवेंट में हुए लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने Fastlane के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Fastlane में The Judgement Day का डॉमिनेंस खत्म होने के संकेत मिले

आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्तों पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो, ट्रिक विलियम्स के हाथों NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हार गए थे जिसके बाद रिया रिप्ली ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया था। वहीं WWE Fastlane में कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार गए हैं।

इस हार को लेकर द जजमेंट डे मेंबर्स बहस भी करते हुए दिखाई दिए। 2 हफ्तों के अंदर टीम 2 चैंपियनशिप हार चुकी है, जो दर्शाता है कि ये हील टीम कमजोर पड़ती जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे WWE में बहुत जल्द द जजमेंट डे का डॉमिनेंस खत्म होने वाला है।

#)सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी खत्म हुई?

सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब अगस्त महीने के एक Raw एपिसोड में नाकामुरा ने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर अटैक करते हुए हील टर्न लिया था। रॉलिंस ने पहले Payback 2023 में जापानी रेसलर को हराने में सफलता पाई थी।

वहीं अब WWE Fastlane में हुए लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने एक बार फिर नाकामुरा को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। रॉलिंस ने नाकामुरा का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उनकी क्लीन तरीके से आई जीत संकेत दे रही है कि अब ये दुश्मनी समाप्त हो गई है।

#)जेड कार्गिल को बहुत बड़ा पुश मिलेगा?

जेड कार्गिल ने करीब 3 सालों तक AEW में काम करने के बाद 2023 में WWE में आने का फैसला लिया है। कार्गिल अपने करियर में एक बार AEW TBS चैंपियन रहीं, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे वो दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।

WWE Fastlane के दौरान उन्हें एरीना में एंट्री लेते देखा गया। उनका महंगी कार में किसी सेलिब्रिटी की तरह आना और ट्रिपल एच द्वारा उनका स्वागत करना दर्शा रहा था कि कंपनी उन्हें एक खास सुपरस्टार के रूप में पेश करने वाली है। उन्हें शानदार तरीके से हाइप किया जा रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो अपना सबसे पहला टारगेट किसे बनाती हैं।

#)एलए नाइट को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता?

एलए नाइट पिछले कुछ महीनों में WWE के सबसे चहेते बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं। उनका लगातार बड़े मैचों में जीत दर्ज करना और फैंस द्वारा उन्हें जबरदस्त समर्थन प्राप्त होना बयां कर रहा है कि नाइट फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं।

WWE Fastlane में उन्होंने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ की टीम को हराया है। ये जीत नाइट के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने ही जिमी उसो को पिन करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। एक तरफ जॉन सीना के साथ टीम बनाना और दूसरी ओर द ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ जीत से उनके कैरेक्टर और लोकप्रियता को बहुत फायदा पहुंचा होगा।

#)बेली और इयो स्काई चैंपियनशिप के लिए भिड़ सकती हैं?

WWE Fastlane 2023 में इयो स्काई को ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उनका मुकाबला धमाकेदार एक्शन से भरपूर रहा, जिसमें कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इस बीच शार्लेट ने अपनी दोनों प्रतिद्वंदियों को एक खतरनाक मूव का शिकार बनाया था।

तभी बेली, स्काई को चेक करने के लिए बाहर आईं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। स्काई को बेली के कारण ही जीत मिली है, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि रेफरी ने शार्लेट द्वारा लगाए गए सबमिशन मूव के खिलाफ ओस्का को टैप आउट करते देख लिया होता तो स्काई अपनी हार का जिम्मेदार बेली को ही ठहरातीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications