WWE हैल इन ए सैल में ओटिस को द मिज़ के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को डिफेंड करना था। इस बीच टकर उनके साथ रिंगसाइड मौजूद रहे। एक समय आया जब ओटिस जीत के बेहद करीब आ पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान उन्हें अपने पार्टनर टकर से ही धोखा मिला।
हालांकि ड्राफ्ट में टकर और ओटिस को अलग-अलग ब्रांड्स में भेजा गया था। अगर अब द हैवी मशीनरी के दोनों मेंबर्स के बीच सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत होती है तो संभव ही किसी एक सुपरस्टार को दोबारा ब्रांड बदलनी होगी।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Aakanksha
I am a fan of technical wrestling and don't like the power thing much. So it doesn't matter how big of a star Roman Reigns is, I will never be a great fan of him. Loves watching Samoa Joe, Chris Jericho, Jeff Hardy and many other technical greats. And the most important thing is that I love writing about all of them and I am grateful to the people who regularly reads my articles.