WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी के मैच कार्ड में चाहे कम मुकाबले शामिल रहे हों लेकिन शो में एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल डिफेंस से लेकर रैंडी ऑर्टन के चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने जैसी चीजें हैल इन ए सैल 2020 में देखने को मिलीं।शो की शुरुआती मैच में जे और उनके भाई जिमी उसो ने रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ मान लिया है। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें अनोआ'ई फैमिली से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता। उसके अलावा साशा बैंक्स ने भी लंबे समय बाद WWE में कोई चैंपियनशिप बेल्ट जीतने में सफलता पाई है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के अपने भाई को अधमरा करने के बाद छलके आंसूइलायस की जीत से लेकर बॉबी लैश्ले की स्लैपजैक के खिलाफ आई जीत भी इवेंट में देखने को मिली हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बातों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने हैल इन ए सैल 2020 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।क्या WWE हैल इन ए सैल में हार के बाद रेट्रीब्यूशन की होगी जबरदस्त वापसीSLAPJACK HAS A #USTitle match.WE REPEAT: @SlapJackRTRBTN has a #USTitle MATCH! #HIAC pic.twitter.com/l3PqVSEJnB— WWE Universe (@WWEUniverse) October 26, 2020एक तरफ WWE ने रेट्रीब्यूशन को कंपनी के टॉप हील फैक्शंस में से एक बनाया हुआ है। लेकिन जबसे उनकी द हर्ट बिजनेस के खिलाफ स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई है, उन्हें कमजोर ही दिखाया गया है। अली के आने के बाद भी रेट्रीब्यूशन के लिए चीजें अच्छी स्थिति में जाती नहीं दिख रही हैं।बॉबी लैश्ले ने स्लैपजैक को ना केवल आसानी से हराया बल्कि इस बीच रेट्रीब्यूशन को बहुत कमजोर टीम के रूप में प्रदर्शित किया गया है और ये कोई टॉप हील टीम की निशानी तो बिल्कुल नहीं हैं।This is far from over.#HIAC #RETRIBUTION #HurtBusiness pic.twitter.com/E2lkICkrb9— WWE Universe (@WWEUniverse) October 26, 2020लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2020 भी अब ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए अब क्या ऐसा कहना गलत होगा कि हैल इन ए सैल में मिली बड़ी हार के बाद रेट्रीब्यूशन को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: WWE हैल इन ए सैल रिजल्ट्स: 25 अक्टूबर 2020