साल 2020 की दूसरी रॉ भी काफी ज़बरदस्त रही। इस हफ्ते के शो को काफी सारे फैंस ने पसंद किया और ये कहा जा सकता है की ये शो काफी कुछ फैंस को बता गया। क्राउड भी इस हफ्ते काफी अच्छी थी। उनका रिस्पांस WWE को ज़रूर पसंद आया होगा। शो के दौरान कई शानदार मुकाबले भी फैंस को देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर द्वारा किए गए हमले के कारण फेमस सुपरस्टार को हुआ जबरदस्त नुकसान, WWE को मिला नया चैंपियन
इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन भी रॉ में नज़र आये थे। आइये जानते हैं इस हफ्ते रॉ के जरिये WWE ने फैंस को क्या बताया।
#5 हार के बावजूद बडी मर्फी को फायदा हुआ है
एक मुकाबले के दौरान जब दो बार This is awesome की चैंट फैंस की ज़ुबान से सुनने को मिल जाए तो समझ जाना चाहिए कि रेसलर ने काफी शानदार काम किया है। एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी के बीच शानदार केमिस्ट्री नज़र आ रही है और फैंस इस बात को जानते हैं।
इस हफ्ते ब्लैक ने एक बार फिर मर्फी को हरा दिया था। इसके बाद उन्होंने रिंगसाइड ही अपना समय बिताया। मेन इवेंट के दौरान रॉलिंस ने मर्फी से मदद मांगी और पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ने बिग शो को एक लो ब्लो दे दिया। इससे पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की टीम को जीतने में मदद मिली और फिर मर्फी ने भी रॉलिंस और AoP को ज्वाइन कर लिया।