5 चीज़ें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई 

What an episode!

साल 2020 की दूसरी रॉ भी काफी ज़बरदस्त रही। इस हफ्ते के शो को काफी सारे फैंस ने पसंद किया और ये कहा जा सकता है की ये शो काफी कुछ फैंस को बता गया। क्राउड भी इस हफ्ते काफी अच्छी थी। उनका रिस्पांस WWE को ज़रूर पसंद आया होगा। शो के दौरान कई शानदार मुकाबले भी फैंस को देखने को मिले थे।

Ad

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर द्वारा किए गए हमले के कारण फेमस सुपरस्टार को हुआ जबरदस्त नुकसान, WWE को मिला नया चैंपियन

इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन भी रॉ में नज़र आये थे। आइये जानते हैं इस हफ्ते रॉ के जरिये WWE ने फैंस को क्या बताया।

#5 हार के बावजूद बडी मर्फी को फायदा हुआ है

What an ending

एक मुकाबले के दौरान जब दो बार This is awesome की चैंट फैंस की ज़ुबान से सुनने को मिल जाए तो समझ जाना चाहिए कि रेसलर ने काफी शानदार काम किया है। एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी के बीच शानदार केमिस्ट्री नज़र आ रही है और फैंस इस बात को जानते हैं।

Ad

इस हफ्ते ब्लैक ने एक बार फिर मर्फी को हरा दिया था। इसके बाद उन्होंने रिंगसाइड ही अपना समय बिताया। मेन इवेंट के दौरान रॉलिंस ने मर्फी से मदद मांगी और पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ने बिग शो को एक लो ब्लो दे दिया। इससे पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की टीम को जीतने में मदद मिली और फिर मर्फी ने भी रॉलिंस और AoP को ज्वाइन कर लिया।

#4 ब्रॉक लैसनर के अगले विरोधी का पता अबतक नहीं लग पाया है

R-Truth

इस हफ्ते भी ब्रॉक लैसनर WWE में नज़र आए थे। पॉल हेमन एक शानदार प्रोमो दे रहे थे कि तभी आर-ट्रुथ आ गए। इसके बाद हमें एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला जिसका अंत द बीस्ट ने ट्रुथ को एक F5 लगाते हुए किया।

Ad

लैसनर रॉयल रंबल में नज़र ज़रूर आने वाले हैं लेकिन अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि उनकी अगली दुश्मनी किस रेसलर के साथ शुरू होने वाली है। शायद WWE इस बात का सस्पेंस बनाये रखना चाहती है। इस वजह से ही इस रॉ में हमें उनकी अगली दुश्मनी से जुड़ा कुछ भी जानने को नहीं मिला।

#3 विमेंस चैंपियनशिप मैच में दिखाई गई शानदार स्टोरीटेलिंग

Asuka spat the green mist

इस हफ्ते की रॉ में बैकी लिंच और असुका के बीच रॉयल रंबल में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। कॉन्ट्रैक्ट साइन होने से पहले दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ ज्यादा बातचीत नहीं हुई लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन होते ही असुका ने बैकी लिंच के मुंह पर ग्रीन मिस्ट (हरे रंग का पानी) डाल दिया।

Ad

इसके बाद असुका अपनी टैग टीम पार्टनर कायरी सेन के साथ मिलकर हंसते हुए बैकस्टेज चली गईं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बेहतरीन मुकाबला रॉयल रंबल में देखने को मिलेगा। WWE ने ये साबित किया है कि वो महिला रेसलर्स की स्टोरीलाइन में भी एक शानदार कहानी को दिखा सकती है।

#2 लाना ही अपनी स्टोरीलाइन की कमज़ोर कड़ी हैं

Liv Morgan made her presence known

बॉबी लैश्ले और रुसेव के बीच इस हफ्ते मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले के दौरान लाना ने दखल दिया जिसके कारण रुसेव मैच हारते-हारते बचे। यह देखकर लिव मॉर्गन वहां आईं। मॉर्गन और लाना के बीच रिंग-साइड बहस हुई जिसके कारण लाना ने मॉर्गन पर वहां आए एक दर्शक का ड्रिंक से भरा कप फेंक दिया।

Ad

इसके कारण रुसेव का ध्यान मुकाबले से हट गया और वह हार गए। मैच के बाद लाना और लैश्ले का एक बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ जिसमें लाना ने कहा कि वह अगले हफ्ते रुसेव और मॉर्गन के खिलाफ अपने नए पति के साथ मिलकर एक मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला लड़ना चाहती हैं। बॉबी यह बात सुनकर नाराज़ हो गए थे कि उन्हें दोबारा अगले हफ्ते रुसेव के खिलाफ मुकाबला लड़ना पड़ेगा। अगले हफ्ते लाना की वजह से लैश्ले हार सकते हैं क्योंकि टीम की कमज़ोर कड़ी वही हैं।

#1 ड्रू मैकइंटायर ने साबित किया कि वो क्यों रॉयल रंबल को जीत सकते हैं

Enter caption

इस हफ्ते की स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच आमना-सामना हुआ। उन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला शुरू होने वाला था लेकिन तभी वहां ड्रू मैकइंटायर आ गए और उन्होंने खुद को भी मुकाबले में शामिल कर लिया। मुकाबले के अंत में ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को RKO दी लेकिन स्टाइल्स को पिन ड्रू ने की और वह मुकाबला जीत गए।

रॉयल रंबल मुकाबला जीतने के लिए वह फैंस की पसंदीदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में है। अगर वह मुकाबला नहीं भी जीते तो भी वह टॉप 3 या टॉप 4 में मौजूद होंगे। अबतक स्कॉटलैंड के इस रेसलर ने साबित किया है कि वो रॉयल रंबल मैच जीतने का प्रबल दावेदार है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications