5 चीज़ें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के दौरान इशारों-इशारों में बताई

Rey Mysterio and Cain Velasquez with Mysterio's son Dominick

इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में हमें कई शानदार चीजें देखने को मिली। ये एपिसोड क्राउन ज्वेल से पहले का आखिरी एपिसोड था। शो में कई सैगमेंट और मुकाबले महिला रेसलर्स के भी दिखे जबकि शो से सिर्फ आने वाले पीपीवी का प्रमोशन किया जा रहा था।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो Fast and Furious में काम कर चुके हैं और जो काम करने वाले हैं

शो के दौरान डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई चीजों के होने की जानकारी दी, जिसमें दो रेसलर्स को मिलने वाले पुश की बात भी शामिल है। इसके अलावा वाइल्ड कार्ड रूल को लेकर भी एक अहम जानकारी मिली और आखिर में एक मशहूर गिमिक के बारे में फैंस को कुछ बताया गया। आइए जानते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन में इशारों-इशारों में बताई गई वो 5 बातें जो फैंस को शायद नहीं पता हैं।

#5 वाइल्ड कार्ड रूल अभी भी लागू है

Enter caption

वाइल्ड कार्ड रूल के तहत एक सुपरस्टार रॉ से स्मैकडाउन या फिर स्मैकडाउन से रॉ में आ सकता था। फैंस को ये रूल ज्यादा पसंद नहीं आया क्योंकि इससे उन्हें एक ही सुपरस्टार हफ्ते में दो बार देखने को अक्सर मिलता था। WWE ड्राफ्ट के बाद सभी को यही लगा था कि अब इस रूल को हटा दिया गया है लेकिन शायद ऐसा नहीं है।

Ad

रे मिस्टीरियो इस समय केन वैलासकेज के माउथपीस के तौर पर काम कर रहे हैं लेकिन वह रॉ के एक सुपरस्टार हैं। इसके बावजूद वह इस हफ्ते स्मैकडाउन में नजर आए थे। शो में उनके बेटे के ऊपर लैसनर ने हमला किया था और इससे वैलासकेज को और गुस्सा आ गया।

स्मैकडाउन में सिर्फ मिस्टीरियो ने इस रूल को तोड़ा था क्योंकि रॉ में नजर आ चुके रुसेव, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले में से कोई भी ब्लू ब्रांड में टीम फ्लेयर बनाम टीम होगन के सैगमेंट के दौरान नजर नहीं आया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 यस मूवमेंट जल्द ही वापसी करेगा

Daniel Bryan

साल 2018 में डेनियल ब्रायन ने अपना हील टर्न किया था। उन्होंने एक विलन के तौर पर शानदार काम किया लेकिन अब वह फिर से एक फेस बन चुके हैं। पिछले कुछ समय से WWE ये इशारा कर रही है कि जल्द ही ब्रायन "यस मूवमेंट" को वापस ला सकते हैं। शो में ब्रायन का इंटरव्यू माइकल कोल ने लिया था और वह पूछ रहे थे कि क्या यस मूवमेंट जल्द ही लौट सकता है। इससे पहले कि ब्रायन कुछ कह पाते शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन वह आ गए। जेन कोशिश कर रहे थे कि ब्रायन यस मूवमेंट को वापस लेकर नहीं आएं।

Ad

इस सैगमेंट को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही फैंस का पसंदीदा यस मूवमेंट लौट सकता है। इस मूवमेंट के कारण ही ब्रायन आज इतने बड़े सुपरस्टार बन पाए हैं।

#3 कोफ़ी किंग्सटन अब एक सिंगल्स सुपरस्टार नहीं रहे हैं

Kofi Kingston

कोफ़ी किंग्सटन ने इस साल रेसलमेनिया में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से उन्होंने एक चैंपियन के तौर पर शानदार काम किया है लेकिन कुछ हफ्तों पहले स्मैकडाउन में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हराकर टाइटल जीत लिया था।

Ad

जिस तरह से WWE उन्हें अब बुक कर रही है, उसे देखकर ऐसा ही लगता है कि किंग्सटन अब फिर से टैग टीम रेसलर बन गए हैं। जेवियर वुड्स इस समय चोटिल हैं और इस वजह से WWE ने अब कोफ़ी का इस्तेमाल टैग टीम रेसलिंग में करना शुरू कर दिया है। क्राउन ज्वेल में होने वाले टैग टीम टर्मॉइल मैच में द न्यू डे बांकी 9 टीम्स के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएगी।

#2 लेसी इवांस को जल्द ही टाइटल फ्यूड में डाला जाएगा

Enter caption

लेसी इवांस को मेन रोस्टर में आने के कुछ समय बाद ही बड़ा पुश मिल गया था। उन्होंने बैकी लिंच के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच भी लड़ा लेकिन इसमें जीत दर्ज नहीं कर पाईं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में इवांस ने प्रमोशनल टैलेंट के खिलाफ अपना मैच जीता। इस जीत के बाद ऐसा ही लग रहा है कि WWE अब फिर से उनके किरदार को बिल्ड कर रही है।

Ad

इवांस को विंस मैकमैहन भी काफी पसंद करते हैं और इस वजह से उन्हें आने वाले समय में फिर से टाइटल फ्यूड में डाला जा सकता है। लेकिन ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक बेली चैंपियन हैं क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स इस समय हील्स का काम कर रही हैं।

#1 शॉर्टी जी और अली को जल्द ही पुश मिलेगा

Shorty G

क्राउन ज्वेल में टीम होगन और टीम फ्लेयर का मैच होगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन में दोनों ही टीम्स के कुछ रेसलर्स ने एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ा। शो के मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच दिखा जिसमें शॉर्टी जी और अली भी शामिल थे। दोनों रेसलर्स शानदार काम करते हैं लेकिन WWE ने इनका इस्तेमाल अब तक किसी बड़े तरीके से नहीं किया है।

शॉर्टी जी पहले चैड गेबल के नाम से जाने जाते थे लेकिन फिर इनके किरदार में बदलाव हुआ। इसे देखकर ये लग रहा है कि WWE उन्हें पुश देने का विचार कर रही है। दूसरी तरफ अली को भी काफी समय से पुश नहीं मिला है। दोनों रेसलर्स को मेन इवेंट में लड़ने का मौका मिला और ये चौंकाने वाला नहीं होगा अगर उन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश दिया जाए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications