WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe_subtly raw_
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत जे उसो (Jey Uso) के सैगमेंट से हुई, जिसमें केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) के पूर्व मेंबर को बताया कि रेड ब्रांड में उन्हें काफी लोगों का सम्मान पाने की जरूरत है। इस बीच जे को नए दुश्मन मिलने के संकेत दिए गए हैं।

द जजमेंट डे, द मिज़, ड्रू मैकइंटायर, शेना बैज़लर, अल्फा अकादमी और टॉमैसो चैम्पा की टीम की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में एक पूर्व चैंपियन ने धमाकेदार वापसी की है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में चलेगी Cody Rhodes vs Dominik Mysterio स्टोरीलाइन

कोडी रोड्स की पिछले कुछ हफ्तों की बुकिंग थोड़ी अजीब रही है, जहां उन्हें इन-रिंग एक्शन से दूर रखने की कोशिश की गई है। Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स बाहर आए, लेकिन कुछ देर बाद ही डॉमिनिक मिस्टीरियो का म्यूजिक बज उठा और जेडी मैकडॉनघ भी उनके साथ रहे। वहीं क्राउड डॉमिनिक को जबरदस्त तरीके से बू कर रहा था।

डॉमिनिक ने रोड्स पर तंज कसते हुए कहा कि जे उसो उनका साथ छोड़कर द जजमेंट डे में आ जाएंगे और इस बारे में द अमेरिकन नाईटमेयर चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। इस बीच रोड्स ने मिस्टीरियो और मैकडॉनघ, दोनों को बुरी तरह पीटा। उनका ये ब्रॉल स्पष्ट संकेत दे रहा है कि WWE रोड्स vs डॉमिनिक स्टोरीलाइन को बिल्ड कर रही है।

#)शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क टीम बनाकर काम करेंगी

Raw में पिछले हफ्ते शेना बैज़लर ने ज़ोई स्टार्क पर खतरनाक सबमिशन मूव लगाकर जीत दर्ज की थी। मगर रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में ऐसे संकेत दिए गए जैसे जल्द ही वो टीम बनाकर काम करती नज़र आएंगी। शो में बैज़लर का सामना सिंगल्स मैच में चेल्सी ग्रीन से हुआ, जहां रिंगसाइड पर पाइपर निवेन भी उनके साथ रहीं।

मैच में बैज़लर विजयी रहीं, लेकिन मुकाबले के समाप्त होने के बाद ग्रीन और निवेन ने मिलकर पूर्व MMA एथलीट पर अटैक कर दिया। इस बीच ज़ोई स्टार्क ने बैज़लर के बचाव में एंट्री लेकर संकेत दिए कि इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी बहुत जल्द WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती है।

#)जे उसो vs द जजमेंट डे स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जाएगा?

Raw की शुरुआत जे उसो की एंट्री के साथ हुई थी, जहां कुछ देर बाद केविन ओवेंस भी बाहर आए। ओवेंस ने जे को कई बातें समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी द जजमेंट डे के मेंबर्स फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो बाहर आए। इसी सैगमेंट में एक जबरदस्त टैग टीम मैच को बुक किया गया।

जे उसो और केविन ओवेंस ने मिलकर बैलर और प्रीस्ट की जोड़ी का सामना किया। मैच के अंतिम क्षणों में जे, प्रीस्ट को सुपरकिक लगाने वाले थे मगर वो गलती से ओवेंस को जा लगी। दुर्भाग्यवश यही किक उनकी टीम की हार का कारण बनी।

बैकस्टेज बैलर ने जे उसो के पास जाकर उन्हें द जजमेंट डे के साथ जुड़ने का ऑफर दिया। वहीं एक अन्य सैगमेंट में द जजमेंट डे के मेंबर्स बात करते नज़र आए कि उन्हें जे पर दबाव बनाए रखना होगा। मगर शो के शुरुआती सैगमेंट में जे ने जिस तरह डॉमिनिक पर सुपरकिक लगाने के बाद ओवेंस का साथ दिया, उससे यही प्रतीत हो रहा है जैसे जे उसो को जजमेंट डे के खिलाफ लाने की कोशिश की जा रही है।

#)ट्रिपल थ्रेट विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन?

मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली पिछले काफी समय से राकेल रॉड्रिगेज़ की चुनौती से पार पाने की कोशिश कर रही हैं। Payback 2023 में रिप्ली की राकेल पर जीत के बाद भी उनकी दुश्मनी को जारी रखा गया है। मगर अब ऐसा लगता है जैसे WWE इसे ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप फिउड बनाने की कोशिश कर रही है।

Raw के मेन इवेंट में रॉड्रिगेज़ ने एक बार फिर रिप्ली को चैलेंज किया और उम्मीद अनुसार उनका मुकाबला बहुत धमाकेदार साबित हुआ। मगर इस बीच नाया जैक्स ने अचानक वापसी करते हुए पहले रॉड्रिगेज़ पर अटैक किया। इसका फायदा उठाकर रिप्ली ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। मैच के समाप्त होने के बाद जैक्स ने रिप्ली पर भी अटैक कर संकेत दिए हैं कि ये चैंपियनशिप स्टोरीलाइन अब ट्रिपल थ्रेट का एंगल लेने वाली है।

#)भविष्य में रिकोशे के कारण शिंस्के नाकामुरा को सैथ रॉलिंस के खिलाफ मिल सकती है हार?

आपको याद दिला दें कि Payback 2023 में सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को रिटेन किया था। मगर उसके बाद भी जापानी रेसलर ने रॉलिंस के साथ माइंड गेम्स खेलने जारी रखे हैं। Raw में इस हफ्ते रॉलिंस ने जबरदस्त प्रोमो कट करते हुए नाकामुरा को खुली चेतावनी दी।

मगर इस बीच नाकामुरा को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जहां वो बैकस्टेज रिकोशे को बुरी तरह पीट रहे थे। रिकोशे संभव ही इस अटैक का बदला लेने का प्रयास करेंगे। हालांकि नाकामुरा ने इस बार भी रॉलिंस की चुनौती को अस्वीकार किया, लेकिन इतना जरूर है कि जब उनका मैच होगा तब रिकोशे अपने ऊपर हुए अटैक का बदला लेकर नाकामुरा की हार का कारण बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now