WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly raw wwe
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Crown Jewel 2022 के लिए कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस के एंगल सामने आने लगे हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत 2 पुराने दुश्मनों के बीच खतरनाक झड़प से हुई, जिन्हें अलग करने के लिए ऑफिशियल्स को बाहर आना पड़ा। वहीं एक सुपरस्टार ने अपने पुराने कैरेक्टर में वापसी कर फैंस का दिल जीता है।

एक टॉप टीम ने रिटर्न के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की, टैलेंटेड रेसलर को बड़ा पुश दिए जाने के संकेत मिले और एक दिग्गज ने अपीयरेंस देकर दूसरे सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने का प्रयास किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE में बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनने वाले हैं मुस्तफा अली?

मुस्तफा अली, वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने इस साल की शुरुआत में WWE से रिलीज़ किए जाने की मांग की थी, लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया। उसके बाद उन्हें कई महीनों तक संघर्ष करते देखा गया, लेकिन अब उन्हें बड़ा पुश दिए जाने के संकेत मिले हैं।

Raw के हालिया एपिसोड में अली और मौजूदा यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस का शानदार सैगमेंट हुआ, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर तंज़ कसे और अंत में जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिला। रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड ही इस बात के पुख्ता संकेत दे रही है कि अली के लिए आने वाले कुछ महीने शानदार रहने वाले हैं और संभव है कि वो कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभर सकते हैं।

#)क्या द जजमेंट डे में रिया रिप्ली का रुतबा सबसे ज्यादा है?

"I'm the one that started this stupid little club!"@FinnBalor | #WWERaw https://t.co/WDqu5gaDCK

जब फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने मिलकर ऐज को द जजमेंट डे से बाहर किया था, तब कहा गया कि इस फैक्शन के सभी मेंबर्स बराबर हैं और उनमें से कोई लीडर नहीं है। मगर समय बीतने के साथ इस स्थिति में थोड़ा बदलाव होता देखा गया है।

Raw में द गुड ब्रदर्स की अल्फा अकादमी पर जीत के बाद जजमेंट डे के मेंबर्स बाहर आए। बैलर ने द ओसी को मैच के लिए चुनौती दी, जिसे स्टाइल्स ने स्वीकारते हुए कहा कि लड़ने से पहले उन्हें रिया रिप्ली की अनुमति लेनी होगी। आपको बता दें कि वो रिप्ली ही हैं, जिन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपने वश में किया हुआ है और अब अन्य सैगमेंट्स में भी उन्हें दूसरे मेंबर्स से बेहतर दिखाना दर्शा रहा है कि रिप्ली का इस ग्रुप में रुतबा सबसे अधिक है।

#)हैप्पी कॉर्बिन को मिलेगा एक और मौका?

"Today starts the Monday Night Raw emergence of the modern day wrestling god!" - JBL 👀@BaronCorbinWWE#WWERaw https://t.co/TRqv5dCIkU

हैप्पी कॉर्बिन साल 2016 से WWE मेन रोस्टर में काम कर रहे हैं और हमेशा से एक हील सुपरस्टार का किरदार निभाते आए हैं। उन्हें प्राकृतिक रूप से किसी हील रेसलर जैसा रिस्पॉन्स मिलता आया है, लेकिन इसके बावजूद वो ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं।

Raw में इस हफ्ते WWE हॉल ऑफ फेमर JBL ने रिटर्न कर कई अन्य बेबीफेस सुपरस्टार्स का मज़ाक बनाने के बाद कॉर्बिन को 'मॉडर्न डे रेसलिंग गॉड' बताया। JBL द्वारा कहा गया ये एक वाक्य यह समझने के लिए काफी है कि कॉर्बिन को एक बार फिर पुश देने की कोशिश की जाएगी।

#)क्या फैटल-4-वे यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की नींव रखी जा चुकी है?

"Hit me" - Seth Rollins channelling the Joker 🤡#WWERaw https://t.co/2YP69mrHsv

Raw में पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले को हराकर सैथ रॉलिंस नए WWE यूएस चैंपियन बने हैं। इस हफ्ते उनका मुस्तफा अली के साथ सैगमेंट हुआ, जिन्हें द विजनरी के अगले संभावित चैलेंजर के रूप में देखा जा रहा है। मगर मेन इवेंट में रॉलिंस vs मैट रिडल यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान संकेत मिले कि इस फ्यूड में कई सारे सुपरस्टार्स शामिल होने वाले हैं।

एक तरफ रॉलिंस vs रिडल स्टोरीलाइन जारी है, वहीं अली ने भी मौजूदा यूएस चैंपियन के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई है। Raw में इस बीच इलायस ने भी वापसी की, जो मेन इवेंट मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहे। रॉलिंस वहां मौजूदा सभी सुपरस्टार्स पर अटैक कर भाग गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि रॉलिंस को अली, रिडल और इलायस से अपने टाइटल को बचाकर रखना होगा।

#)ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच में कोई शर्त जोड़ी जाएगी?

BOBBY JUST MANHANDLED BROCK LESNAR 🙃🙃🙃@fightbobby#WWERaw https://t.co/GGT4n5THct

ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी कर बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया था, जिसके कारण उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप हारनी पड़ी। अब दोनों के Crown Jewel 2022 में मैच की पुष्टि कर दी गई है, लेकिन Raw में उनकी झड़प को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस मुकाबले से किसी खतरनाक शर्त को जोड़ा जा सकता है।

रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड की शुरुआत लैसनर और लैश्ले की झड़प से हुई, जिन्हें अलग करने के लिए कई ऑफिशियल्स को बाहर आना पड़ा था। दोनों सुपरस्टार्स जाहिर तौर एक-दूसरे को बुरी तरह पीटना चाहते हैं, इसलिए संभव है कि इस मैच में नो-डिसक्वालिफिकेशन या फिर स्टील केज जैसी शर्त को भी जोड़ा जा सकता है, जिससे दोनों रेसलर्स एक-दूसरे के साथ फाइट को इंजॉय कर पाएं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment