इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) एपिसोड के अंत के साथ ही WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप भी समाप्त हो गया है। शो की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने Raw विमेंस चैंपियन बने रहने का दावा, मगर इस बीच बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने अपने चैंपियन बनने की बात कही।WWE@WWE"Where are MY "Thank you Charlotte" chants?!"#WWERaw Women's Champion @MsCharlotteWWE has a message for the red brand before heading to #SmackDown!5:34 AM · Oct 19, 2021773184"Where are MY "Thank you Charlotte" chants?!"#WWERaw Women's Champion @MsCharlotteWWE has a message for the red brand before heading to #SmackDown! https://t.co/pHuPhUVlfcशो में इसके अलावा ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods), ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory), बिग ई (Big e) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की टीम, मंसूर, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), डूड्रॉप (Doudrop) और फिन बैलर (Finn Balor) की बड़ी जीत देखने को मिली।मेन इवेंट में शार्लेट और ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। दोनों के बीच धमाकेदार मैच हुआ, लेकिन अंत में मैच का परिणाम DQ से आया, इसलिए कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट का दूसरा फाइनलिस्ट सामने आयाWWE@WWEXAVIER WOODS IS GOING TO THE FINALS!@AustinCreedWins battles @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel for the #KingoftheRing!!!#WWERaw6:01 AM · Oct 19, 20215000704XAVIER WOODS IS GOING TO THE FINALS!@AustinCreedWins battles @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel for the #KingoftheRing!!!#WWERaw https://t.co/QSJ1WxLOGRइस हफ्ते Raw में 2021 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लड़ा गया।जिसमें पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना ज़ेवियर वुड्स से हुआ। एक समय पर महल मैच को जीतने के बेहद करीब आ पहुंचे थे, लेकिन अंत में द न्यू डे के मेंबर ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की और जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश पाया।इससे पहले फिन बैलर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं, जिन्होंने पिछले हफ्ते SmackDown में हुए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में सैमी जेन को मात दी थी। अब क्राउन के लिए Crown Jewel पीपीवी में वुड्स और बैलर का आमना-सामना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि WWE किसे जीत के लिए बुक करती है, क्योंकि काफी फैंस वुड्स को जीतते देखने के इच्छुक हैं। वहीं बैलर को अच्छे मोमेंटम की जरूरत है।