Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत उस सैगमेंट से हुई जहां कई विमेंस सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इस बीच कई हफ्तों बाद एक मौजूदा चैंपियन का धमाकेदार रिटर्न देखा गया, जिन्होंने अपने टीम मेंबर्स को अल्टीमेटम देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।शो में द इम्पीरियम, ब्रॉन्सन रीड, ज़ेवियर वुड्स, टेगन नॉक्स और ड्रू मैकइंटायर की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं सैथ रॉलिंस और गुंथर समेत अन्य रेसलर्स के सैगमेंट्स भी मनोरंजक रहे और मेन इवेंट में हुए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच में फेमस सुपरस्टार ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में The Judgement Day के टूटने के संकेत मिले View this post on Instagram Instagram Postद जजमेंट डे कुछ हफ्तों पहले तक Raw रोस्टर को डॉमिनेट कर रहा था, लेकिन अब अचानक ये टीम कमजोर पड़ने लगी है। आपको याद दिला दें कि हाल ही में हुए NXT No Mercy में ट्रिक विलियम्स के हाथों डॉमिनिक मिस्टीरियो अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल हार चुके हैं, वहीं फिन बैलर भी फिलहाल चोटिल हैं।इस हफ्ते मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने वापसी की और सबके सामने डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक को खरी-खोटी सुनाई। ये स्थिति इस कदर बेकाबू हो चुकी है कि मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने डॉमिनिक को अल्टीमेटम दे दिया है कि वो अगर रीमैच में ट्रिक विलियम्स को नहीं हरा पाए तो उन्हें रिप्ली के पास आने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा लगता है जैसे द जजमेंट डे का डॉमिनेंस जल्द ही खत्म होने वाला है।#)ड्रू मैकइंटायर के किरदार में कोई बदलाव आने वाला है? View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर इन दिनों अपने अजीब किरदार के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्हें इस समय ना तो हील और ना ही बेबीफेस के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। एक तरफ उनका द न्यू डे से दुश्मनी का एंगल चल रहा है, वहीं इस हफ्ते उन्होंने जे उसो का जिक्र करते हुए कोडी रोड्स पर भी तंज कसा है।इस हफ्ते हुए The Miz TV सैगमेंट में मैकइंटायर को अजीब तरीके से पेश किया गया, वहीं सिंगल्स मैच में द मिज़ पर जीत के बाद उन्होंने अपने किरदार में बदलाव के संकेत दिए। मैच के बाद मैकइंटायर ने कहा कि वो अब उस तरह के इंसान नहीं हैं जैसे 30 सेकेंड पहले थे और सिर हिलाते हुए रिंग से बाहर चले गए। ऐसा लग रहा है जैसे द स्कॉटिश वॉरियर को नया लेकिन अजीब कैरेक्टर देने की कोशिश की जा रही है।#)टेगन नॉक्स और नटालिया टीम बनाकर काम करेंगे?बैकी लिंच ने हाल ही में हुए NXT No Mercy 2023 में टिफनी स्ट्रैटन को एक्सट्रीम रूल्स मैच में हराकर अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। वहीं इस हफ्ते Raw में टेगन नॉक्स ने बैकी को चैलेंज करने की मांग की, लेकिन द मैन की चोट के कारण एडम पीयर्स ने उन्हें ये मैच नहीं दिया।एक अन्य बैकस्टेज सैगमेंट में नॉक्स और लिंच आमने-सामने दिखाई दीं, लेकिन इसी बीच मौजूदा लिंच, नटालिया से जा टकराईं। पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने इस सैगमेंट में नॉक्स की तारीफ की और कहा कि अगले हफ्ते Raw में नॉक्स को बैकी पर जीत जरूर मिलेगी। ऐसा लगता है जैसे आने वाले हफ्तों में नॉक्स को नटालिया के रूप में एक दिग्गज का साथ मिलने वाला है।#)क्या सैथ रॉलिंस की चैंपियनशिप पर वाकई में खतरा मंडरा रहा है? View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस पिछले 4 महीनों से भी ज्यादा समय से WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और इस समय उनकी दुश्मनी शिंस्के नाकामुरा से चल रही है। रॉलिंस इससे पहले Payback में नाकामुरा को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड कर चुके हैं, लेकिन इस बार Fastlane 2023 में उन्हें लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में जापानी रेसलर की चुनौती से पार पाना होगा।इस हफ्ते Raw में नाकामुरा ने रॉलिंस पर पीछे से अटैक किया और चेयर शॉट लगाकर उनका इतना बुरा हाल किया कि वो जापानी रेसलर द्वारा किए गए 10-काउंट से पहले उठ ही नहीं पाए। नाकामुरा का इतना डॉमिनेंट दिखाया जाना दर्शा रहा है कि Fastlane में रॉलिंस के टाइटल रन पर इस बार बड़ा खतरा मंडरा रहा है।#)जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा का रियूनियन होने वाला है? View this post on Instagram Instagram Postपिछले कुछ हफ्तों से टॉमैसो चैम्पा और मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर की दुश्मनी को बिल्ड किया जा रहा था, जिससे ऐसा लगने लगा था कि चैम्पा, Fastlane में द रिंग जनरल को चैलेंज कर सकते हैं। WWE ने सबको चौंकाते हुए इसी हफ्ते Raw में उनका चैंपियनशिप मैच करवाया, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।मैच में गुंथर ने जीत हासिल की, लेकिन मुकाबला समाप्त होने के बाद लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची ने बाहर आकर चैम्पा को बुरी तरह पीटना चाहा। तभी जॉनी गार्गानो ने बेहद चौंकाने वाली वापसी की, जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा है जैसे DIY (जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा) का रियूनियन होने की रिपोर्ट्स सच साबित होने वाली हैं।