WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe raw subtly told_
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत द जजमेंट डे (The Judgement Day) के सैगमेंट से हुई, जिसमें कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और कई अन्य सुपरस्टार्स की एंट्री के बाद जबरदस्त ब्रॉल देखा गया। इस बीच कंपनी के दोनों ब्रांड्स के जनरल मैनेजर्स की दुश्मनी कुछ बड़ा होने के संकेत दे रही है।

Ad

इवेंट में द न्यू डे, बैकी लिंच, जॉनी गार्गानो, पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन की टीम, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन्सन रीड की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)Adam Pearce vs Nick Aldis की दुश्मनी रख रही WWE में Raw vs SmackDown स्टोरीलाइन की नींव?

Ad

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने एडम पीयर्स और जे उसो को बिल्डिंग से बाहर करवा दिया था। इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज एल्डिस को देखा गया, जहां उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है और वो उसे स्वीकार भी करते हैं, इसलिए उन्होंने पीयर्स से माफी मांगी।

स्क्रीन पर दिखाया गया कि पीयर्स ने भी इस माफी को स्वीकार कर लिया है, लेकिन अगले ही पल Raw के जनरल मैनेजर को एक रेफरी से सिक्योरिटी को दोगुना करने की बात कहते हुए देखा गया। उनका ऐसा करना दर्शा रहा है कि उन्हें एल्डिस पर जरा भी भरोसा नहीं है। वहीं Survivor Series 2023 भी पास आ रहा है, इसलिए ऐसे में निक एल्डिस और एडम पीयर्स का ये सैगमेंट Raw vs SmackDown स्टोरीलाइन की नींव रख रहा है।

#)WWE में जल्द हो सकता है बैकी लिंच vs ज़ाया ली मैच?

Ad

बैकी लिंच पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से NXT विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। इस हफ्ते Raw में उन्हें इंडी हार्टवेल के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था और उनके मैच के दौरान लायरा वेल्किरिया भी रिंगसाइड पर मौजूद रहीं, जिनके खिलाफ बैकी को NXT में इस हफ्ते एपिसोड में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

इस मैच पर कैंडिस लेरे बैकस्टेज से नज़र बनाए हुए थीं, लेकिन मैच के बाद ज़ाया ली ने उनपर अटैक किया और इस हमले के जरिए इंडी हार्टवेल को भी चेतावनी दी। वहीं बैकी लिंच के एक बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट में ली को बैकग्राउंड में जाते हुए दिखाया गया था। ये सभी बातें संकेत दे रही हैं कि बहुत जल्द बैकी लिंच vs ज़ाया ली मैच को बुक किया जा सकता है।

#)अकीरा टोज़ावा बनेंगे अल्फा अकादमी के परमानेंट मेंबर?

Ad

अकीरा टोज़ावा जब भी स्क्रीन पर नज़र आते हैं तब कुछ दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिलता है। इस हफ्ते Raw में अकीरा टोज़ावा का ब्रॉन्सन रीड के साथ सिंगल्स मैच देखने को मिला, जिसमें क्रूज़रवेट चैंपियन ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता और अल्फा अकादमी की मेंबर, मैक्सिन डुप्री उनके साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहीं, लेकिन टोज़ावा जीत दर्ज नहीं कर पाए।

वहीं एक बैकस्टेज सैगमेंट में चैड गेबल और कई अन्य बेबीफेस सुपरस्टार्स को टोज़ावा की तारीफ करते हुए देखा गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे आने वाले हफ्तों में टोज़ावा नियमित रूप से अल्फा अकादमी के साथ नज़र आने वाले हैं और बहुत जल्द इस टीम के परमानेंट मेंबर बन सकते है।

#)सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में होगा द जजमेंट डे का इंटरफेरेंस?

Ad

WWE Crown Jewel 2023 के लिए घोषणा की जा चुकी है कि सैथ रॉलिंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन मैच में रिया रिप्ली ने एंट्री ली, जिसका फायदा उठाकर ज़ेन ने जीत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और अंत में मैकइंटायर विजयी रहे।

इसके अलावा एक बैकस्टेज सैगमेंट में रिया रिप्ली को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ भी देखा गया। रिप्ली ने उन्हें द जजमेंट डे के साथ आने का ऑफर दिया, जहां रॉलिंस ने इसके लिए ना तो हामी भरी और ना ही इस ऑफर को पूरी तरह नकारा था। द जजमेंट डे के मेंबर्स कई हफ्तों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के एंगल में शामिल रहे हैं और अब रिया रिप्ली द्वारा रॉलिंस के सामने ऑफर सामने रखा जाना संकेत दे रहा है कि हील टीम के मेंबर्स Crown Jewel में सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं।

#)रिकोशे vs लोगन पॉल रीमैच की नींव रखी जा रही है?

Ad

रिकोशे और लोगन पॉल इस समय WWE में क्रमशः शिंस्के नाकामुरा और रे मिस्टीरियो के साथ फिउड में शामिल हैं, लेकिन दूसरी ओर उनके सिंगल्स मैच की भी नींव रखी जा रही है। आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2023 में रिकोशे और लोगन पॉल पहली बार आमने-सामने आए थे, जहां यूट्यूब स्टार विजयी रहे थे।

इस हफ्ते Raw में लोगन पॉल ने रिकोशे की रियल लाइफ मंगेतर और WWE में रिंग अनाउंसर समांथा इरविन को रिंग में बुलाकर रिकोशे पर तंज कसा। इस सैगमेंट में रिकोशे की एंट्री देखने को मिली, जिन्होंने पॉल पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था, जो संकेत दे रहा है कि WWE Crown Jewel के बाद रिकोशे vs लोगन पॉल रीमैच को बिल्ड कर सकती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications