#2 सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही एक दूसरे के खिलाफ होंगे
इस साल क्लैश ऑफ चैंपियंस में कुछ नया होगा। ऐसा पहली बार होगा कि किसी टैग टीम को एक-दूसरे का सामना करने से पहले अपने टाइटल को बचाना होगा। जब मैच में ये दोनों रेसलर्स एक दूसरे के खिलाफ होंगे तो चीज़े हमारे हिसाब से नहीं होंगी।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुछ हफ़्तों पहले ही अपनी नजर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर जमा ली थी। जैसा कि हमने पहले बताया, क्लैश ऑफ चैंपियंस में दो मैच होंगे जिसका मतलब है कि WWE शायद टैग टीम टाइटल को स्ट्रोमैन और रॉलिंस से दूर करने वाली है। लेकिन ऐसा होने से पहले आने वाले दो हफ्तों में इन दोनों के बीच तनाव बढ़ने की उम्मीद है। वैसे तो वह दोनों एक-दूसरे के साथ ठीक लग रहे हैं लेकिन आप लोग जानते है कि WWE में ऐसा लंबे टाइम तक नहीं होता।
#1 हमें एक "विनर टेक्स ऑल" मेन इवेंट मैच दिखने वाला हैं
क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में एजे स्टाइल्स के खिलाफ कोई विरोधी नहीं है। इस पीपीवी का नियम है कि शो में हर टाइटल डिफेंड होगा। इस समय स्टाइल्स की दुश्मनी स्ट्रोमैन के साथ भी चल रही है और इस कारण उन्हें अपना टाइटल लाइन पर रखना चाहिए जिससे हमें एक ट्रिपल थ्रेट मैच दिखे जोकि "विनर टेक्स ऑल" मैच होगा।
रॉलिंस ट्रिपल चैंपियन नहीं होंगे इसलिए यह माना जा रहा है कि वह अपना टैग टीम टाइटल हार जाएंगे और दो टाइटल के साथ उस शो को खत्म करेंगे जबकि स्ट्रोमैन शायद खाली हाथ ही लौटें। इसके बाद हमें स्टाइल्स और रॉलिंस के बीच एक एंगल भी दिख सकता है।