WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन ले रही दिलचस्प मोड़
Ad
Ad
पिछले हफ्ते WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ज़ेवियर वुड्स पर Hell in a Cell मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी वुड्स को बुरी तरह पीटना जारी रखा था। इस हफ्ते लैश्ले तो शो में मौजूद नहीं रहे लेकिन कोफी किंग्सटन ने MVP को जरूर कन्फ्रंट किया। इस बीच किंग्सटन ने MVP पर अटैक भी किया।
अब अगले हफ्ते वुड्स का लैश्ले से रीमैच होगा। हालांकि Money in the Bank 2021 में लैश्ले की जीत की संभावनाएं बहुत अधिक हैं, फिर भी मौजूदा परिस्थिति के हिसाब से किंग्सटन उनके लिए सबसे सही चैलेंजर हैं।
Edited by Aakanksha