युवा स्टार को बड़ा पुश मिलने के संकेत
Ad
Ad
पिछले हफ्ते Raw में डूड्रॉप ने ईवा मैरी का साथ देने से इंकार कर दिया था, जिसके कारण दोनों को विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह नहीं मिल पाई। इस हफ्ते उनका सामना एक बार फिर असुका और नेओमी से हुआ, जिसमें उन्हें जीत मिली।
इस बार मैरी ने बदला पूरा करने के लिए डूड्रॉप का साथ देने से इंकार कर दिया था, लेकिन डूड्रॉप ने अपनी दोनों विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत करते हुए जीत हासिल की। स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है कि यहां ईवा मैरी को मोहरा बनाकर डूड्रॉप को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है।
Edited by Aakanksha