निकी A.S.H और रिया रिप्ली बनीं नई विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर्स
अब निकी A.S.H और रिया रिप्ली ऑफिशियल रूप से एक टैग टीम के तौर पर परफॉर्म करने लगी हैं। इस हफ्ते Raw में रिप्ली और निकी मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना को हराकर चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर्स बन गई हैं।
नटालिया और टमीना के चैंपियनशिप सफर की शुरुआत शानदार रही थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें कुछ खास करते नहीं देखा गया है। विमेंस टैग टीम डिविजन को एक बड़ी टैग टीम की जरूरत थी और संभव है कि विमेंस टैग टीम डिविजन को एक नई शुरुआत देने के लिए WWE रिप्ली और निकी को चैंपियनशिप जीत के लिए बुक कर सकती है।
Edited by Aakanksha