कैरियन क्रॉस का शानदार पुश जारी
Ad
Ad
कैरियन क्रॉस ने कुछ समय पहले NXT चैंपियन रहने के दौरान अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। अब NXT Takeover 36 में समोआ जो के खिलाफ टाइटल हारने के बाद क्रॉस, Raw रोस्टर के फुल-टाइम मेंबर बन चुके हैं। मेन रोस्टर के शुरुआती मुकाबलों में उन्हें जरूर हार झेलनी पड़ी, लेकिन अब उनकी विनिंग स्ट्रीक 5 मैचों की हो गई है।
हालांकि अभी तक उन्हें कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है, लेकिन इस हफ्ते उनकी एक और बड़ी जीत दर्शा रही है कि WWE उन्हें किसी टाइटल फ्यूड में शामिल करने से पहले अच्छी लय प्राप्त करवाना चाहती है।
Edited by Aakanksha