WWE के पास जिंदर महल के लिए नहीं हैं कोई बड़े प्लान
Ad
Ad
जिंदर महल ने इसी साल मई में वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी, ऐसा प्रतीत होने लगा था कि महल के साथ उनके दोनों युवा पार्टनर्स का भविष्य भी सुरक्षित नजर आ रहा है। मगर वापसी के बाद महल को अपने अधिकतर मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।
इस हफ्ते जिंदर महल और वीर टैग टीम टर्मोइल मैच का हिस्सा बने, जिसमें पूर्व WWE चैंपियन महल को पिन होना पड़ा है। इससे पहले भी उन्हें मैचों में क्लीन तरीके से पिन होना पड़ा था और ये इस बात के संकेत हैं कि WWE के पास महल और उनके साथियों के लिए कोई बड़े प्लान मौजूद नहीं हैं।
Edited by Aakanksha