क्या SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट बन पाएंगे चैंपियन?
Ad
Ad
इन दिनों डेमियन प्रीस्ट मौजूदा WWE यूएस चैंपियन शेमस के बड़े दुश्मन बने हुए हैं। प्रीस्ट इस समय केवल द सेल्टिक वॉरियर के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि जॉन मॉरिसन और द मिज़ ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। आपको बता दें कि अब SummerSlam में शेमस vs प्रीस्ट यूएस चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।
लेकिन अभी ये भी देखना दिलचस्प होगा कि मॉरिसन इस फ्यूड में क्या अहम भूमिका निभाने वाले हैं। द मिज़ अभी व्हीलचेयर पर बैठे नजर आते हैं जिस पर बैठकर वो मैचों के दौरान अन्य सुपरस्टार्स का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभव है कि SummerSlam के यूएस चैंपियनशिप मैच में भी मॉरिसन और मिज़, प्रीस्ट को चैंपियन बनने से वंचित रख सकते हैं।
Edited by Aakanksha