WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी है। इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी से हुई, जिसमें उन्होंने रिडल (Riddle) के साथ टीम बनाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, वहीं एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) भी इस सैगमेंट में नजर आए।शो में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss), शेमस (Sheamus), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), टी-बार और निकी A.S.H (Nikki A.S.H) की जीत देखने को मिली। साथ ही बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और जिंदर महल (Jinder Mahal) के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले।Raw के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें रिडल और ओमोस रिंगसाइड पर मौजूद रहे। मैच ऑर्टन ने जीता, लेकिन जीत के बाद उन्होंने अपने पार्टनर रिडल को जोरदार RKO लगा दिया था। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE SummerSlam में आरकेब्रो Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे𝑩𝒓𝒐...@SuperKingofBros rushing to the ring like an excited golden retriever!!@RandyOrton#WWERaw pic.twitter.com/aDatWtSnXy— WWE (@WWE) August 10, 2021इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन ने वापसी की, लेकिन उन्होंने रिडल के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच एजे स्टाइल्स ने ऑर्टन को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया, बाद में रिडल ने अपने पार्टनर के सामने उस मैच में मदद का ऑफर दिया, लेकिन द वाइपर ने मना कर दिया।मेन इवेंट में ऑर्टन को स्टाइल्स पर जीत मिली, लेकिन सबसे चौंकाने वाला लम्हा तब देखने को मिला जब ऑर्टन ने रिडल को RKO लगाया था। द वाइपर की वापसी से कई नई स्टोरीलाइंस के शुरू होने के दरवाजे खुल गए हैं।RAAAAAANDY!@RandyOrton@SuperKingofBros#RKBro#WWERaw pic.twitter.com/G2FG0b9lfr— WWE (@WWE) August 10, 2021मगर मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि रिडल से दूरी बनाने की कोशिश करने के बाद भी रैंडी WWE SummerSlam में रिडल के साथ मिलकर स्टाइल्स और ओमोस को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस बीच ऐसा भी संभव है कि टैग टीम के साथ स्टाइल्स vs ऑर्टन सिंगल्स फ्यूड की नींव भी रखी जा सकती है।