Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने की, लेकिन कुछ देर बाद ही ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने उनके सैगमेंट में दखल दे दिया। इस बीच नाया जैक्स (Nia Jax) का धमाकेदार मैच हुआ, जिसमें एक मौजूदा चैंपियन ने इंटरफेयर करते हुए शायद उनसे दुश्मनी मोल ले ली है।
शो में आइवार, "बिग" ब्रॉन्सन रीड, ड्रू मैकइंटायर और बैकी लिंच की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो ने सफलतापूर्वक अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)क्या WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर ऑफिशियल तौर पर हील बन गए हैं?
ड्रू मैकइंटायर का किरदार पिछले कई हफ्तों से बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस हफ्ते Raw की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने की थी, जहां मैकइंटायर ने बाहर आकर उन्हें Crown Jewel 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। रॉलिंस ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
जैसे ही मैकइंटायर वापस लौटने लगे, तभी डेमियन प्रीस्ट ने रॉलिंस पर पीछे से अटैक कर दिया। वहीं जब डॉमिनिक मिस्टीरियो Money in the Bank ब्रीफकेस लेकर बाहर आए, तब मैकइंटायर ने उन्हें धराशाई कर दिया था। ऐसा लगता है जैसे मैकइंटायर केवल उन्हीं चीज़ों को कर रहे हैं जो उनके लिए फायदेमंद हैं और ऐसा अक्सर हील सुपरस्टार्स करते हुए दिखाई देते हैं।
#)क्या रिया रिप्ली ने नाया जैक्स से दुश्मनी मोल ले ली है?
Raw में इस हफ्ते राकेल रॉड्रिगेज़ और नाया जैक्स का सिंगल्स मैच हुआ, जहां दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे को ताकत के दम पर धराशाई करने की कोशिश की। मैच के अंतिम क्षणों में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने रॉड्रिगेज़ पर अटैक कर दिया था, इसलिए इस मुकाबले का परिणाम DQ से आया।
मैच के बाद रिप्ली ने जैक्स पर खतरनाक तरीके से अटैक किया। दूसरी ओर शेना बैज़लर ने भी बाहर आकर पूर्व Raw विमेंस चैंपियन पर अपने हाथ साफ किए। चूंकि नाया जैक्स अभी तक सब पर भारी पड़ती आई हैं, इसलिए रिप्ली ने उनपर अटैक कर शायद अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। संभव है कि जैक्स ही रिप्ली की अगली चैलेंजर बन सकती हैं।
#)कोडी रोड्स की कहानी अभी समाप्त नहीं हुई है?
आपको याद दिला दें कि कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में वापसी के समय कहा था कि वो यहां वर्ल्ड चैंपियन बनने आए हैं। उन्हें WrestleMania 39 में रोमन रेंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जिसका इस हफ्ते Raw में एक बार फिर जिक्र किया गया।
वो हालांकि Fastlane 2023 में जे उसो के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बन गए हैं, लेकिन रेड ब्रांड के एपिसोड में माइकल कोल ने रोड्स के सामने उस कहानी का जिक्र किया जिसे पूरा करने के लिए वो WWE में आए थे। कोल ने द अमेरिकन नाईटमेयर के पिता का भी नाम लेते हुए संकेत दिए हैं कि रोड्स भविष्य में दोबारा वर्ल्ड टाइटल को टारगेट बनाने वाले हैं।
#)गुंथर को कड़ी टक्कर देंगे ब्रॉन्सन रीड?
गुंथर ने पिछले हफ्ते Raw में टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ अपनी WWE आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस हफ्ते उनके अगले चैलेंजर का पता लगाने के लिए चैड गेबल, ब्रॉन्सन रीड और रिकोशे के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। ये मैच बहुत धमाकेदार रहा, जिसके अंत में रीड ने बड़ी जीत हासिल करने में सफलता पाई है।
मैच में रीड ने अपनी ताकत के दम पर रिकोशे और गेबल की मुश्किलें बढ़ाईं और अंत में रिकोशे पर अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की। इस मैच में उनका प्रदर्शन दर्शा रहा है कि वो द रिंग जनरल को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं। गुंथर के खिलाफ एक यादगार मुकाबला सुनिश्चित कर रहा होगा कि रीड को बड़ा पुश मिलने वाला है।
#)डेमियन प्रीस्ट जल्द कैश-इन कर सकते हैं?
Fastlane 2023 में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की टीम कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार गई थी। उसके बाद खासतौर पर प्रीस्ट के अंदर बदले की भावना उबाल मार रही है। इस हफ्ते Raw में यहां तक कि उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस पर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करने की कोशिश भी की थी।
प्रीस्ट हालांकि ड्रू मैकइंटायर के कारण ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने संकेत जरूर दिए हैं कि वो मौका मिलने पर ब्रीफकेस को कैश-इन कर सकते हैं। आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2023 में रॉलिंस को मैकइंटायर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा और उस मैच में प्रीस्ट का अपने ब्रीफकेस के साथ एंट्री लेना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।