इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) की शुरुआत दो लैजेंड्स ने की थी। शो काफी अच्छा रहा और इसमें हमें कई शानदार सैगमेंट्स देखने को मिले थ। रॉ के दौरान एक द वाइकिंग रेडर्स और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच एक अजीब मैच भी देखने को मिला जो अच्छा साबित हुआ।ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 18 मई 2020आइये जानें इस हफ्ते रॉ के जरिये WWE ने फैंस को इशारों इशारों में क्या बताया।5- WWE के रैंडी ऑर्टन और ऐज की दुश्मनी में जल्द होगा बदलावऑर्टन और ऐज के बीच बैकलैश के लिए मैच बुक हो चुका है। फ़िलहाल ऐसा लग रहा है कि WWE सुपरस्टार्स की गैरमौजूदगी के कारण ऐज को ज्यादा दिखा रही है। बैकलैश में वह द वाइपर के खिलाफ क्लीन हार सकते हैं।इससे इन दोनों रेसलर्स के बीच एक आखिरी मैच और देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें- बैकी लिंच को लहूलुहान करने वाली WWE सुपरस्टार ने उनकी प्रेग्नेंसी का भद्दा मजाक बनाया