WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में शुरु से लेकर अंत तक कई यादगार चीज़ें देखने को मिलीं, जिसकी शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच धमाकेदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला।इसके अलावा इवेंट में बैकी लिंच vs डूड्रॉप, बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर, ऐज और बेथ फीनिक्स vs द मिज़ और मरीस के मिक्स्ड टैग टीम मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। वहीं विमेंस Royal Rumble मैच में कई दिग्गजों की वापसी हुई और इस मैच को एक चौंकाने वाला विजेता मिला है।मेन इवेंट में मेंस रंबल मैच हुआ, जिसमें ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Royal Rumble 2022 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE WrestleMania 38 के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइनWWE India@WWEIndia.@HeymanHustle just gave the #WWEChampionship to @WWERomanReigns! 🤯 #RoyalRumble @BrockLesnar9:00 AM · Jan 30, 2022509124.@HeymanHustle just gave the #WWEChampionship to @WWERomanReigns! 🤯 #RoyalRumble @BrockLesnar https://t.co/RfOTnj4GP8Royal Rumble 2022 में सैथ रॉलिंस को रोमन पर जीत तो मिली, लेकिन DQ के कारण कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ। आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2021 में ब्रॉक लैसनर ने ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट कर इस जबरदस्त यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड की शुरुआत की।रेंस अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन हैं, वहीं WWE चैंपियनशिप मैच में ट्राइबल चीफ के दखल के कारण द बीस्ट को चैंपियनशिप गंवानी पड़ी है। इस बीच पॉल हेमन ने लैसनर को धोखा देकर द बीस्ट vs ट्राइबल चीफ फ्यूड के लंबे समय तक जारी रहने के संकेत दिए हैं।JTE@JTEonYTDo You Want To See Roman Reigns vs Brock Lesnar at WrestleMania 38? #RoyalRumble11:05 AM · Jan 30, 2022144Do You Want To See Roman Reigns vs Brock Lesnar at WrestleMania 38? #RoyalRumble https://t.co/xaFK9WnKpGआपको याद दिला दें कि WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान हेमन ने चैंपियनशिप बेल्ट को उठाकर रेंस को दे दिया था, जिससे पता चलता है कि वो रेंस को अभी भी अपना ट्राइबल चीफ मानते हैं। इस पूरे सैगमेंट से ये लगभग तय हो चला है कि ट्राइबल चीफ और द बीस्ट WrestleMania 38 तक एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बने रहने वाले हैं और रेंस का चैंपियनशिप सफर और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने वाला है।