WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly wwe smackdown
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) की वापसी के साथ हुई, जहां जिमी उसो (Jimmy Uso) के इंटरफेरेंस ने इस सैगमेंट को यादगार बनाया। इस बीच शो में एलए नाइट (LA Knight) और द मिज़ (The Miz) के प्रोमो बैटल ने एक बार फिर फैंस का दिल जीता। वहीं पेबैक (Payback 2023) के लिए स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से हाइप किया गया।

शो में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर की टीम, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की टीम और शॉट्ज़ी की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में सोलो सिकोआ ने भी बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE SmackDown में John Cena की वापसी के बाद हो सकते हैं कई ड्रीम मैच?

WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि जॉन सीना अगले 2 महीनों में कई अपीयरेंस देने वाले हैं। इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी हुई, जहां उनके प्रोमो के दौरान जिमी उसो का इंटरफेरेंस देखा गया। जिमी ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर कई आरोप लगाए और इस दौरान जॉन सीना ने जिमी उसो द्वारा हमला करने की कोशिश को नाकाम करके उनपर ही अटैक कर दिया।

इसके अलावा आपको याद दिला दें कि Money in the Bank 2023 में उनका ग्रेसन वॉलर के साथ प्रोमो बैटल यादगार बना था। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वापसी के बाद जॉन ऐसे कई रेसलर्स का सामना कर सकते हैं, जिनसे उनकी भिड़ंत अब तक नहीं हुई है।

#)द ब्लडलाइन में वापस आने के लिए जिमी उसो को खुद को साबित करना होगा?

SmackDown के शुरुआती सैगमेंट में जिमी उसो ने कहा कि वो जे उसो को रोमन रेंस की तरह अहंकारी और स्वार्थी नहीं बनने देना चाहते। वहीं एक बैकस्टेज सैगमेंट में सोलो सिकोआ ने उन्हें एजे स्टाइल्स से बचाया, मगर जिमी ने कहा कि उन्हें सिकोआ, रोमन रेंस या पॉल हेमन से कोई मतलब नहीं है।

मगर मेन इवेंट में जिमी ने सिकोआ को स्टाइल्स पर जीत दर्ज करने में मदद की थी। जब जिमी ने जीत को सेलिब्रेट करना चाहा तो सिकोआ उनपर अटैक करने वाले थे, लेकिन पॉल हेमन ने उन्हें रोक लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हेमन और सिकोआ को जिमी पर संदेह है, इसलिए वो उन्हें दोबारा अपने साथ लाने से पहले उनकी परीक्षा ले सकते हैं।

#)एलए नाइट को Payback में जीत मिलेगी?

एलए नाइट और द मिज़ के प्रोमो बैटल लगातार फैंस के लिए मनोरंजन का स्रोत बनते आ रहे हैं। इस हफ्ते SmackDown में भी दोनों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मिज़ ने नाइट को मजबूत दिखाने का काम बहुत अच्छे से निभाया है।

उनका Payback 2023 के लिए मैच बुक किया जा चुका है और उनके स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए उनका मैच बहुत धमाकेदार रह सकता है। इस हफ्ते हुए उनके सैगमेंट में द मिज़ को मजबूत दिखाया गया क्योंकि उन्होंने नाइट पर अपना फिनिशर लगाकर उन्हें धराशाई किया था।

हालांकि नाइट ने भी उसके बाद मिज़ पर अटैक किया, लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी बीच मिज़ भाग गए। इस तथ्य से हम सभी वाकिफ हैं कि किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व कमजोर दिखाए जाने वाले रेसलर (एलए नाइट) को बहुत जल्द बड़ी जीत मिलने वाली होती है।

#)बॉबी लैश्ले का फैक्शन खूब सफलता हासिल करेगा?

बॉबी लैश्ले इन दिनों द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ टीम बनाकर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ इन-रिंग एक्शन की जिम्मेदारी इस समय एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने संभाली हुई है, वहीं लैश्ले किसी मैनेजर की तरह अपने अनुभव से उन्हें फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्होंने शानदार प्रोमो कट करते हुए क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन हासिल किया। इस बीच लैश्ले ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वो यहां डॉमिनेट करने और चैंपियन बनने आए हैं और पूरे रोस्टर को सावधान कर रहे हैं। वहीं उनके बिल्ड-अप को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि लैश्ले की लीडरशिप में ये फैक्शन भविष्य में खूब सफलता हासिल कर सकता है।

#)क्या WWE Payback 2023 में सैंटोस इस्कोबार के कारण होगी रे मिस्टीरियो की हार?

WWE Payback 2023 में रे मिस्टीरियो को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ अपने WWE यूएस टाइटल को डिफेंड करना है। मगर उससे पूर्व इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार की टीम का सामना ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी की जोड़ी से हुआ। मैच में खासतौर पर हील रेसलर्स का टीमवर्क शानदार रहा और अंत में वॉलर ने इस्कोबार को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

एक तरफ इस्कोबार को बड़ा पुश मिल रहा है, ऐसे में उनका पिन होना अच्छे संकेत नहीं हैं। वो संभव ही Payback में मिस्टीरियो के साथ रिंगसाइड पर मौजूद होंगे, लेकिन ब्लू ब्रांड के मैच में उनका कमजोर कड़ी साबित होना दर्शा रहा है कि वो थ्योरी के खिलाफ मिस्टीरियो की हार का कारण बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now