SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) ने की, लेकिन कुछ देर बाद ही रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी को देख क्राउड झूम उठा था। इसी सैगमेंट में ट्राइबल चीफ को एक संभावित चैलेंजर भी मिला है। इस बीच ट्रिपल एच (Triple H) ने आकर कुछ नई घोषणा करते हुए फैंस को चौंकाया।शो में कोडी रोड्स और जे उसो की टीम, प्रिटी डेडली, बेली और एलए नाइट की बड़ी जीत देखने को मिली। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में Roman Reigns vs LA Knight दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले View this post on Instagram Instagram Postपहले से हो चुकी घोषणा के अनुसार रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में धमाकेदार रिटर्न किया। चूंकि अभी तक जॉन सीना ने द ब्लडलाइन की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है, इसलिए ऐसा लगने लगा था जैसे Crown Jewel 2023 में जॉन vs रोमन मैच देखने को मिल सकता है।शो के शुरुआती सैगमेंट में जॉन सीना और ट्राइबल चीफ का फेस-ऑफ हुआ था, जहां जॉन ने कहा कि वो रोमन को चैलेंज नहीं करेंगे। तभी उन्होंने एलए नाइट को इंट्रोड्यूस किया, जिन्होंने प्रोमो कट करते हुए मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन पर कई तंज कसे। इस सैगमेंट में रोमन द्वारा नाइट पर स्पीयर लगाने से भी कहीं ना कहीं ये तय हो चला है कि नाइट ही रोमन रेंस के अगले चैलेंजर बनने वाले हैं।#)प्रिटी डेडली को मिलेगा बड़ा पुश? View this post on Instagram Instagram Postप्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन) को कुछ हफ्तों पहले फनी सैगमेंट्स का हिस्सा बनते देखा जा रहा था, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने वापसी की जहां एल्टन प्रिंस को व्हीलचेयर से खड़े होते दिखाया गया। प्रिटी डेडली का सामना SmackDown में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स से हुआ, जहां दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।मैच के अंतिम क्षणों के दौरान प्रिंस ने दोबारा चोटिल होने का बहाना किया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर विल्सन ने रिज हॉलैंड पर अटैक कर दिया। दूसरी ओर प्रिंस ने हॉलैंड को रोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। प्रिटी डेडली ने वापसी के बाद बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है और जिस तरह उनके रिटर्न को मजबूत दिखाने की कोशिश की गई, उसे देखकर लगता है जैसे प्रिंस और विल्सन को आने वाले हफ्तों में काफी बड़ा पुश मिल सकता है।#)टैग टीम टाइटल्स को दोबारा टारगेट करेगा द ब्लडलाइन? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने लंबे ब्रेक के बाद इस हफ्ते SmackDown में रिटर्न किया है और उनकी गैरमौजूदगी में जिमी उसो ने दोबारा द ब्लडलाइन में आने के अथक प्रयास किए हैं। एक बैकस्टेज सैगमेंट में ट्राइबल चीफ ने जिमी उसो से पूछा कि वो क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। जिमी ने जवाब में जे उसो को टारगेट करने की बात कही।दूसरी ओर ट्राइबल चीफ के अनुसार उन्हें जे उसो से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उनके अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स से फर्क जरूर पड़ता है जो उन्होंने कोडी रोड्स के साथ मिलकर जीते हैं। रोमन द्वारा जिमी को आदेश देना कि वो टैग टीम टाइटल्स पर फोकस करें, ये दर्शाता है कि द ब्लडलाइन दोबारा टैग टीम टाइटल्स को टारगेट करने वाला है।#)क्या Survivor Series में दोबारा होगा टीम Raw vs टीम SmackDown मैच? View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Survivor Series नाम के प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1987 में की थी, जिसका फोकस 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैचों पर हुआ करता था। साल 2022 में इस इवेंट को वॉर गेम्स मैच को आधार बनाकर बिल्ड-किया गया था, लेकिन उससे कई सालों पहले तक टीम Raw vs टीम SmackDown मैच फैंस का मनोरंजन करते आ रहे थे।ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते ट्रिपल एच ने वापसी की, जहां उन्होंने एडम पीयर्स को प्रमोट कर Raw का जनरल मैनेजर नियुक्त किया। वहीं निक एल्डिस की वापसी करवाते हुए उन्हें SmackDown का जनरल मैनेजर बनाया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे Survivor Series में दोबारा पुराने थीम, यानी टीम Raw vs टीम SmackDown 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैचों की वापसी होने वाली है।#)Crown Jewel में होगा जॉन सीना vs सोलो सिकोआ मैच? View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में संकेत मिले हैं कि Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस का मैच एलए नाइट से हो सकता है, ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि आखिर जॉन सीना किससे भिड़ते हुए नज़र आएंगे। ब्लू ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और एलए नाइट का सिंगल्स मुकाबला हुआ, जिसके दौरान Crown Jewel में एक बड़ा मैच बुक किए जाने के संकेत मिले हैं।मैच के अंतिम क्षणों में जिमी उसो ने रिंग में आकर नाइट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन तभी जॉन सीना ने आकर जिमी को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया। वहीं उसके अगले ही पल सोलो सिकोआ ने जॉन पर हमला कर दिया। सिकोआ को हालांकि इस मैच में हार मिली, लेकिन उनके हाथों द चैम्प पर हुआ हमला संकेत दे रहा है कि WWE, Crown Jewel 2023 में उनका मैच बुक कर सकती है।