WWE के अगले पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में अगले पीपीवी से जुड़ी कई दिलचस्प चीजें देखी गईं, जिसकी शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से हुई, जिसमें जिमी उसो (Jimmy Uso) ने दखल देकर कहा कि वो रेंस के साथ आने को तैयार नहीं हैं।इस बीच जिमी और सिजेरो (Cesaro) के बीच मैच को बुक किया गया। SmackDown में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), किंग कॉर्बिन (King Corbin) की जीत के अलावा टमिना (Tamina) और नटालिया (Natalya) नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन गई हैं। इस सब के अलावा भी शो में कई दिलचस्प सैगमेंट्स और प्रोमो भी देखे गए।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 14 मई 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंवहीं मेन इवेंट में जिमी और सिजेरो के मैच का परिणाम रोमन रेंस के दखल के कारण डिसक्वालीफिकेशन से आया। मैच के बाद स्विस सुपरस्टार ने द उसोज़ और रोमन की बुरी तरह पिटाई भी की। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 मई 2021WWE में शिंस्के नाकामुरा को मिली नई स्टोरीलाइन👑👀👑👀👑#SmackDown @ShinsukeN @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/b3PzL54sIx— WWE (@WWE) May 15, 2021लगातार दूसरे हफ्ते शिंस्के नाकामुरा को किंग कॉर्बिन के हाथों पिन होना पड़ा है। मैच के बाद नाकामुरा ने कॉर्बिन पर अटैक कर उनके क्राउन को अपने सिर पर सजा लिया था। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि इस स्टोरीलाइन में नाकामुरा बेबीफेस किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। खास बात ये है कि दोनों की रिंग में केमिस्ट्री काफी अच्छी है और भविष्य में फैंस को अच्छे मैच दे सकते हैं।Mirror, mirror on the wall... 👑#SmackDown @ShinsukeN @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/9aRWbt9e62— WWE (@WWE) May 15, 2021नाकामुरा को लंबे समय से कोई पुश नहीं मिला है, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगी कि ये स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ती है। वहीं कॉर्बिन को एक बेबीफेस के रूप में प्रदर्शित करना कंपनी को भारी पड़ सकता है, क्योंकि वो हमेशा से एक नेचुरल हील सुपरस्टार रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 14 मई 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।