स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट बुक किये। पिछले कुछ एपिसोड शानदार साबित हुए थे और उसी तरह SmackDown का ये एपिसोड भी रोचक रहा था। इस एपिसोड द्वारा WWE ने रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के लिए मैचों को हाइप किया।SmackDown की शुरुआत शानदार तरीके से देखने को मिली थी। इसके अलावा एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। WWE ने टैग टीम और विमेंस टाइटल मैच को हाइप करने की कोशिश की। इसके साथ ही एलिस्टर ब्लैक का फिर से विंटेज प्रोमो देखने को मिला। शो का अंत यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन से हुआ।Your Universal Champion is not amused...#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/w0JMpjQI1B— WWE (@WWE) May 15, 2021ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बुरी हालत, WWE को मिले नए चैंपियंसहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह से SmackDown के एपिसोड में कुछ मौकों पर अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस और सिजेरो की दुश्मनीMessage SENT.#SmackDown #WMBacklash #UniversalTitle @WWECesaro @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/ONnoeMpgXj— WWE (@WWE) May 15, 2021SmackDown के एपिसोड में इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन शानदार रही हैं। WWE न सिर्फ यहां सिजेरो को मौका दे रहा है बल्कि उन्हें एक टॉप स्टार की तरह दिखा रहा है। पिछले दो हफ्ते से लगातार सिजेरो SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो पर भारी पड़ रहे हैं। इससे उन्हें काफी मदद मिल रही हैं।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के जबरदस्त एपिसोड और रोमन रेंस को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़इसके साथ ही रोमन रेंस और जिमी उसो की अनबन ने टाइटल की दुश्मनी को सही मायने में बेहतर बना दिया है। इसके साथ ही रोमन के WrestleMania Backlash के बाद के भी प्लान्स अब दिखाई दे रहे हैं। WWE ने जरूर यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दुश्मनी से हर एक फैन का ध्यान खींचा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।