स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त रहा। दरअसल, ब्लू ब्रांड के पिछले दो एपिसोड काफी अच्छे रहे थे और इसके चलते फैंस को इस बार भी काफी उम्मीदें थी। देखा जाए तो कोई भी फैन शो से निराश नहीं हुआ होगा। सभी प्रशंसकों की शो को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही और हर कोई SmackDown से खुश दिखाई दिया।कुछ लोगों ने रोमन रेंस की तारीफ की वहीं नए चैंपियंस को लेकर भी बात हुई। खैर, आइए SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रयाओं पर एक नजर डाल लेते हैंWWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:I was literally screaming for joy! @TaminaSnuka & @NatbyNature CONGRATULATIONS!!! #SmackDown #SmackDownOnFox— Animus (@AnimusTG) May 15, 2021(मैं काफी ज्यादा खुश हो रहा हूँ! टमीना और नटालिया को बधाई।)Smackdown was class again can’t wait for Sunday #SmackDown— Rhys (@Rhysjones48) May 15, 2021(SmackDown का एपिसोड फिर जबरदस्त रहा। अब मैं संडे का इंतजार नहीं कर सकता।)Roman reigns literally carrying a company and #smackdown on his back. The universal title means the world to him pic.twitter.com/iI4EKIYsOn— Little Miss Sunny McNothin (@sunbabe08) May 15, 2021(रोमन रेंस सही मायने में कंपनी और SmackDown का भार अपने कंधों पर रख रहे हैं। उनके लिए यूनिवर्सल टाइटल सबकुछ है।)ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बुरी हालत, WWE को मिले नए चैंपियंसPaul knows that the old Roman reigns is in there some where the one that wants to jump in and protect the family. It’s one of the many reasons why Paul is by Romans side. #SmackDown the special council is the only one that advises the tribal chief #WMBacklash pic.twitter.com/oY2MzPOBGN— Little Miss Sunny McNothin (@sunbabe08) May 15, 2021(पॉल हेमन को पता है कि उनमें अभी भी पुराना रोमन रेंस मौजूद है जहां वो जाकर अपने परिवार को बचाने की कोशिश करना चाहते हैं। ये एक कारण है जिसके चलते पॉल हेमन असल में रेंस के साथ है। वो ही ऐसे व्यक्ति हैं जो ट्राइबल चीफ को सलाह देते हैं।)We're close to getting Jimmy vs Roman/Jey. I'm excited #SmackDown— connor goebel (@goebsy_goebel) May 15, 2021(हम जिमी vs रोमन या जे के करीब है। मैं उत्साहित हूँ।)Ooof. That ending is how you build a contender and sell a title match! #SmackDown #WMBacklash #CesaroSection https://t.co/Y49pv8r4bO— Bill Shannon (@RealBShannon3) May 15, 2021(ऊफ, इस तरह से आप एक दावेदार तैयार करते और टाइटल मैच को फैंस के सामने रखते हैं।)Another solid episode of #SmackDown 🔥— Glyn ☠️ (@GDerby89) May 15, 2021(SmackDown का एक और एपिसोड शानदार रहा।)Hey WWE... Just throwing out an idea into the wild... How about you give us a 2nd episode of #SmackDown on Mondays instead of that other show you try to put together. 😉Thoughts? pic.twitter.com/JAHi6hOMtK— Macho T 💪 #WWE2K22 (@ItsMachoT) May 15, 2021(हे WWE... मैं अचानक से आपको एक आईडिया दे रहा हूँ... क्यों न आप SmackDown का दूसरा एपिसोड अन्य शोज़ के बजाय मंडे को भी दें।)ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो WWE को WrestleMania Backlash में करनी चाहिए और 2 गलतियां जिनसे उन्हें दूर रहना चाहिएFINALLY @TaminaSnuka is a champion!!!#SmackDown— Ryan Ashmore (@Razamataz144) May 15, 2021(आखिर टमीना चैंपियन है।)I’m happy for @TaminaSnuka first championship. Never stop believing. #SmackDown— TJAY Jones THE HOST!!! (@stateofsaints) May 15, 2021(मैं टमीना की पहली चैंपियनशिप जीत के लिए काफी खुश हूँ। कभी भरोसा करना नहीं छोड़ना चाहिए।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।