SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी के साथ हुई, जहां उन्होंने सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को फ्यूचर ट्राइबल चीफ बताया। इस बीच उनका रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से भी सामना हुआ, जिन्होंने ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने की बात कही।शो में कार्मेलो हेज, केविन ओवेंस और द कबुकी वॉरियर्स की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में एक दिग्गज ने जिमी उसो को धराशाई किया, जिसके बाद एक पूर्व चैंपियन की धमाकेदार वापसी भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Royal Rumble 2024 के लिए Roman Reigns होंगे मल्टी-रेसलर फिउड में शामिल? View this post on Instagram Instagram Postएक तरफ एलए नाइट, Crown Jewel 2023 में मिली बेईमानी से हार के बाद भी रोमन रेंस और उनके साथियों को निशाना बनाते आए हैं। दूसरी ओर Survivor Series 2023 में वापसी के बाद से रैंडी ऑर्टन ने भी द ब्लडलाइन को अपना निशाना बनाया हुआ है।वहीं SmackDown के हालिया एपिसोड में जब एजे स्टाइल्स ने वापसी करते हुए नाइट और ऑर्टन का साथ देकर द ब्लडलाइन मेंबर्स पर अटैक किया तो ऐसा लगने लगा था जैसे Royal Rumble 2024 के लिए 6-मैन टैग टीम मैच बुक किया जा सकता है। मगर जब स्टाइल्स ने नाइट पर अटैक किया तो पूरी स्थिति ही बदल गई। खैर इस सैगमेंट को देखकर ये जरूर स्पष्ट हो गया है कि Royal Rumble 2024 के लिए रोमन रेंस एक मल्टी-रेसलर फिउड का हिस्सा बनने वाले हैं।#)WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस के किरदार में जल्द होगा बदलाव? View this post on Instagram Instagram Postकैरियन क्रॉस ने पिछले साल WWE में वापसी की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें कुछ खास करने का मौका नहीं मिल पाया है। ये खराब बुकिंग का ही नतीजा है कि उन्हें टीवी टाइम मिलने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। वो पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार के साथ यूएस टाइटल कंटेंडर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।इस हफ्ते SmackDown में कैरियन क्रॉस का वीडियो पैकेज दिखाया गया, जिसमें क्रॉस ने दावा किया कि उन्हें एक बदलाव की जरूरत है जिससे वो एक नए दौर की शुरुआत कर पाएंगे। ये वीडियो पैकेज स्पष्ट संकेत दे रहा है कि क्रॉस के लिए Royal Rumble 2024 का बिल्ड-अप बहुत दिलचस्प रह सकता है।#)द कबुकी वॉरियर्स WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को टारगेट करेंगी? View this post on Instagram Instagram Postओस्का और कायरी सेन ने कुछ हफ्तों पहले ही द डैमेज कंट्रोल को जॉइन किया है, लेकिन इस हफ्ते SmackDown में उन्हें अपनी पुरानी टीम द कबुकी वॉरियर्स के रूप में मैच लड़ते देखा गया। उनका सामना ज़ेलिना वेगा और मिचीन की जोड़ी से हुआ, जिसमें जापानी रेसलर्स ने बड़ी जीत भी दर्ज की है।उन्होंने डकोटा काई और बेली के इंटरफेरेंस की मदद से जीत दर्ज की है। आपको याद दिला दें कि ओस्का और कायरी सेन पहले भी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं और अब उनका रियूनियन होना दर्शा रहा है कि जल्द मौजूदा चैंपियंस चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।#)क्या कार्मेलो हेज बहुत जल्द WWE मेन रोस्टर पर आ सकते हैं? View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए हो रहे टूर्नामेंट में पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज का सामना ग्रेसन वॉलर से हुआ। वॉलर ने खूब कोशिश की, लेकिन हेज को हराने में नाकाम रहे। अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में उनका सामना केविन ओवेंस से होगा।इसके अलावा एक बैकस्टेज सैगमेंट में उन्होंने ओवेंस को अगले मैच के लिए चेतावनी दी। हेज को हालांकि अभी एक टॉप सुपरस्टार बनने के लिए लंबा सफर तय करना है, लेकिन वॉलर के खिलाफ मैच में उन्हें मिला रिएक्शन दर्शा रहा था कि फैंस उन्हें मेन रोस्टर पर जरूर देखना चाहेंगे।#)टूर्नामेंट के बावजूद केविन ओवेंस को WWE यूएस चैंपियन के चैलेंजर के तौर पर बिल्ड किया जा रहा है? View this post on Instagram Instagram PostWWE यूएस चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए हो रहे टूर्नामेंट के बावजूद लगातार केविन ओवेंस को लोगन पॉल के अगले चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल को अपने प्रतिद्वंदियों को एक ही पंच में नॉकआउट करना पसंद है।इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस की भिड़ंत ऑस्टिन थ्योरी से हुई, जिसमें वो हाथ पर कास्ट पहन कर आए थे। उन्होंने अंत में उसी तरह का नॉकआउट पंच लगाने के बाद थ्योरी को पिन किया जिस तरह लोगन पॉल पंच लगाते हैं। इससे संकेत मिले हैं कि ओवेंस इस टूर्नामेंट को जीतकर पॉल के चैलेंजर बनने वाले हैं।