SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत पैट मैकेफी (Pat McAfee) के वापसी सैगमेंट से हुई, जिसमें ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के अलावा एक दिग्गज ने भी धमाकेदार एंट्री लेकर फैंस का दिल जीता। इस बीच फिन बैलर (Finn Balor) ने बेईमानी करते हुए एक दिग्गज रेसलर के खिलाफ जीत दर्ज की।
शो में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, एलए नाइट और ओस्का की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में जबरदस्त ब्रॉल देखा गया, जिसमें जॉन सीना भी शामिल रहे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE SmackDown में खत्म हुई LA Knight vs The Miz फिउड?
SmackDown में पिछले कई हफ्तों से द मिज़ ने एलए नाइट की मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं। आपको याद दिला दें कि Payback 2023 में नाइट ने ए-लिस्टर को मात दी थी, मगर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उनका रीमैच हुआ। मैच में मिज़ ने आदर्श हील रेसलर की भूमिका निभाते हुए बेईमानी करने की कोशिश की।
हालांकि मिज़ ने जीत का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अंत में एलए नाइट विजयी रहे। मैच के बाद नाइट ने माइक उठाया और कहा कि वो अब चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। इसके लिए चाहे उन्हें रे मिस्टीरियो, गुंथर, सैथ रॉलिंस या फिर रोमन रेंस का ही सामना क्यों ना करना पड़े। नाइट ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि वो अब मिज़ के साथ दुश्मनी को खत्म कर जल्द किसी चैंपियन को अपना टारगेट बनाने वाले हैं।
#)द रॉक बहुत जल्द इन-रिंग रिटर्न कर सकते हैं?
WWE यूनिवर्स बहुत लंबे समय से द रॉक के रिटर्न की अफवाहों को सुनता आ रहा था। मगर SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्होंने असल में वापसी कर फैंस को खुश होने का मौका दिया है। उन्होंने शो के शुरुआती सैगमेंट में वापसी की, जहां उनके रिटर्न से पहले ऑस्टिन थ्योरी और पैट मैकेफी एक-दूसरे पर तंज कस रहे थे।
इस बीच ऑस्टिन थ्योरी का द पीपल्स चैंपियन के प्रति बर्ताव कुछ अच्छा नहीं रहा। थ्योरी ने पहले दिग्गज पर हाथ उठाया, इससे गुस्से में आकर द रॉक ने पूर्व यूएस चैंपियन को जोरदार पीपल्स एल्बो लगाई थी। द रॉक ने ना केवल वापसी बल्कि फाइटिंग सैगमेंट का हिस्सा बनकर संकेत दिए हैं कि वो इन-रिंग रिटर्न के लिए तैयार हैं।
#)बेली को आखिर कब तक कमजोर दिखाया जाएगा?
बेली को काफी समय से द डैमेज कंट्रोल की लीडर के रूप में पेश किया जा रहा है, लेकिन अब उनकी बुकिंग किसी लीडर जैसी नहीं रह गई है। ये बात आपको चौंका सकती है कि वो SmackDown में लगातार 4 मैच हार चुकी हैं। उनकी चौथी हार इसी हफ्ते ओस्का के खिलाफ आई है।
बेली मौजूदा विमेंस रोस्टर की सबसे अनुभवी और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि इस समय वो इयो स्काई के WWE विमेंस टाइटल रन को यादगार बनाने में योगदान दे रही हैं। मगर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वो शॉट्ज़ी के खिलाफ ऐसे भागती हुई दिखाई दीं, जैसे वो कोई जॉबर रेसलर हों। एक दिग्गज को इस तरह से बुक किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
#)क्या रे मिस्टीरियो को टारगेट करेंगे बॉबी लैश्ले?
SmackDown में इस हफ्ते द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना LWO से हुआ। उनका मुकाबला ज्यादा देर नहीं चला, जहां स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने आसान जीत दर्ज की। मगर मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड को बेबीफेस टीम पर अटैक करने का आदेश दिया।
सैंटोस इस्कोबार अपने साथियों को बचाने रिंग में आए, लेकिन लैश्ले ने उनपर पीछे से अटैक कर दिया। इस बीच फोर्ड और डॉकिंस ने मिलकर मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टेरियो को धराशाई किया। क्या इस सैगमेंट से संकेत दिए गए हैं कि लैश्ले, मिस्टीरियो की यूएस चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास करने वाले हैं।
#)जॉन सीना बहुत जल्द लड़ेंगे मैच?
जॉन सीना लगातार SmackDown में अपीयरेंस देकर फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन रिटर्न के बाद उन्होंने ब्लू ब्रांड में एक भी मैच नहीं लड़ा है। इस हफ्ते वो ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो में गेस्ट बनकर आए, जहां वॉलर ने उनका मजाक बनाने का प्रयास किया।
इस बीच जिमी उसो और उसके बाद सोलो सिकोआ ने बाहर आकर द चैम्प पर हमला कर दिया था। वहीं 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के बचाव में एजे स्टाइल्स बाहर आए। इस सैगमेंट को देख ऐसा प्रतीत होने लगा है जैसे जॉन और स्टाइल्स बहुत जल्द टीम बनाकर जिमी और सिकोआ की टीम का सामना कर सकते हैं।