WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते की शुरुआत एक वीडियो पैकेज से हुई, जिसमें फैंस की वापसी को दिखाया गया। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) खुद फैंस का स्वागत करने के लिए बाहर आए और क्राउड ने भी उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर किया।शो के पहले मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ (The Usos) को ऐज (Edge), रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो की टीम के खिलाफ जीत मिली। इसके अलावा शो में नॉक्स-शॉटजी, बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), सिजेरो (Cesaro) की जीत के अलावा बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin), सैमी जेन (Sami Zayn) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 16 जुलाई, 2021वहीं मेन इवेंट में फैटल-4-वे मैच लड़ा गया, जिसमें सैथ रॉलिंस को केविन ओवेंस (Kevin Owens), बिग ई (Big e) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) पर जीत मिली। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: फैंस के सामने WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को किया चारों खाने चितक्या रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड कर पाएंगे?SPEAR to @WWERomanReigns as the @WWEUniverse erupts!#SmackDown pic.twitter.com/zkeEz3soI5— WWE (@WWE) July 17, 2021WWE Money in the Bank 2021 में रोमन रेंस को ऐज के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। उस मैच के बिल्ड-अप को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते SmackDown का पहला मैच रोमन रेंस-द उसोज़ और ऐज-रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक की टीमों के बीच लड़ा गया। मैच के अंतिम क्षणों में WWE हॉल ऑफ फेमर ने रेंस को जोरदार स्पीयर लगाया था, वहीं रिंग में मौके का फायदा उठाकर उसोज़ ने रे मिस्टीरियो को पिन कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।The @WWEUniverse is so lucky to witness the magic of @DomMysterio35 live!#SmackDown pic.twitter.com/ZdwUCEBM8n— WWE (@WWE) July 17, 2021मैच के बाद भी रेंस और ऐज के बीच तगड़ी झड़प हुई जहां दिग्गज सुपरस्टार ने मौजूदा चैंपियन को क्रॉसफेड में जकड़ लिया, दर्द से कराहते हुए ट्राइबल चीफ को टैप आउट भी करना पड़ा। मगर अगले पीपीवी से ठीक पहले ऐज को मजबूत दिखाए जाने से ये लगभग तय हो चुका है कि Money in the Bank में रेंस की जीत तय है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 16 जुलाई 2021