WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत ऐज (Edge) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) को हरा सकते हैं। साथ ही उन्होंने डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के कारण हुए अपने नुकसान का भी जिक्र किया और मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में रेंस को हराने का दावा किया।इसके अलावा शो में बिग ई-शिंस्के नाकामुरा की टीम को जीत मिली, केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में सैमी जेन (Sami Zayn) को हराकर MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया, साथ ही लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और ओटिस (Otis) की शानदार जीत भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 2 जुलाई 2021मेन इवेंट में ऐज और जिमी उसो (Jimmy Uso) का दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें WWE हॉल ऑफ फेमर ने जिमी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2021 का अभी तक का मैच कार्डक्या WWE ने लैडर मैच के लिए गलत सुपरस्टार का चुनाव किया?😱😵😱😵😱#SmackDown #LastManStanding @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/tJdXMB2f09— WWE (@WWE) July 3, 2021SmackDown में केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ, जिसके विजेता को MITB लैडर मैच में जगह मिलने वाली थी। मैच में जबरदस्त एक्शन देखा गया, टेबल्स टूटती देखी गईं और अंत में जीत ओवेंस के हाथ लगी। आपको याद दिला दें कि ओवेंस ने कुछ दिन पहले ट्विटर के जरिए ब्रेक लेने की बात कही थी, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनका ब्रेक थोड़े ही समय के लिए था।WHAT. A. MATCH! 🔥@FightOwensFight is headed to #MITB!#SmackDown #LastManStanding @SamiZayn pic.twitter.com/lwSXOy4lzb— WWE (@WWE) July 3, 2021अब सवाल है कि क्या ओवेंस को Money in the Bank लैडर मैच के विजेता के रूप में देखा जा रहा है? क्या WWE को सैमी जेन को विजेता के विकल्प के तौर पर नहीं देखना चाहिए था? जेन इसलिए क्योंकि उन्हें फिलहाल ओवेंस से अच्छा मोमेंटम प्राप्त है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 2 जुलाई 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।