WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) होने वाला है और फैंस की फुलटाइम वापसी के बाद यह पहला पीपीवी भी होगा और इसी वजह से विश्वभर में सभी की नजर पूरी तरह से Money In the Bank पर ही रहेगी। यह पीपीवी 18 जुलाई (भारत में 19 जुलाई) को लाइव आने वाला है।यह भी पढ़ें: Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्टMoney in the Bank फोर्ट वर्थ, टेक्सस से लाइव आने वाला है और अभी तक WWE ने पीपीवी के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया गया है। अभी तक WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच भी होंगे।इससे पहले पीपीवी में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच होना था, लेकिन बेली के चोटिल होने के कारण पीपीवी से इस मैच को हटा दिया गया है।मेंस और विमेंस लैडर मैच के लिए अभी तक Raw और SmackDown से कई सुपरस्टार्स ने जगह बना ली है, तो साथ ही में अभी काफी स्थान खाली भी हैं। हालांकि Raw से मेंस और विमेंस दोनों डिवीजन के 4-4 सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई कर लिया है। दूसरी तरफ SmackDown से अभी तक मेंस और विमेंस रोस्टर से सिर्फ 4 और 2 सुपरस्टार ने ही जगह बनाई है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई खतरनाक तरीके से पिटाई, दिग्गज हुआ बुरी तरह लहूलुहानHell in a Cell पीपीवी को मिस करने के बाद रोमन रेंस Money in the Bank पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वो अपनी चैंपियनशिप को ऐज के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। लगातार ऐज अपने प्रतिद्वंदी रोमन रेंस पर भारी पड़ रहे हैं और ऐसा लग रहा है रेंस अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं। इसके अलावा बॉबी लैश्ले भी अपनी चैंपियनशिप को कोफी किंग्सटन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।Ask and you will receive.@EdgeRatedR demanded a match against @WWERomanReigns at #MITB, and per @ScrapDaddyAP & @SonyaDevilleWWE, IT'S ON! #TalkingSmack #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/VHtkd5ShP9— WWE (@WWE) June 26, 2021WWE Money in the Bank 2021 का अबतक का मैच कार्ड1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)2- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)What. A. Match.@DMcIntyreWWE is going to #MITB and just Claymored his way into the Money in the Bank Ladder Match on #WWERaw! pic.twitter.com/6tCXXbBe1l— WWE (@WWE) June 29, 20214- मेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - रिकोशे, रिडल, जॉन मॉरिसन और ड्रू मैकइंटायर। SmackDown - बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा)5- विमेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - नेओमी, असुका, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस। SmackDown - लिव मॉर्गन, जेलिना वेगा, टमीना और नटालिया)6- एजे स्टाइल्स और ओमोस (चैंपियन) vs द वाइकिंग रेडर्स - (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)7- रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो (चैंपियन) vs द उसोज (SmackDown चैंपियनशिप मैचयह भी पढ़ें: WWE दिग्गज को भारतीय सुपरस्टार ने हराया, ब्रॉन स्ट्रोमैन का फूटा गुस्सा, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का ऐलान?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।