WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

smackdown subtly wwe
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई, जहां जिमी उसो (Jimmy Uso) ने एक बार फिर पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ खराब बर्ताव किया। इस बीच जिमी को एक सिंगल्स मुकाबले में जीत भी मिली है।

Ad

शो में ऑस्टिन थ्योरी और शार्लेट फ्लेयर की बड़ी जीत देखने को मिलीं। वहीं एक चैंपियन ने अपनी बेल्ट को डिफेंड करने में सफलता पाई है। इसके अलावा ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो और मेन इवेंट सैगमेंट ने भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड को यादगार बनाने में अहम योगदान दिया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE SmackDown में LA Knight को मेन इवेंट स्टार बनाने की कोशिश की जा रही है

Ad

एलए नाइट बहुत थोड़े समय में WWE के सबसे उभरते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। SmackDown के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कहा था कि अगर उन्हें Fastlane में द ब्लडलाइन के खिलाफ मैच के लिए पार्टनर नहीं मिला तो वो अकेले जिमी उसो और सोलो सिकोआ से लड़ेंगे। इस बीच द ब्लडलाइन मेंबर्स के बाहर आने के बाद जोरदार झड़प भी देखने को मिली।

तभी एलए नाइट के म्यूजिक को सुनकर क्राउड खुशी से झूम उठा था। नाइट ने आते ही सिकोआ और जिमी का बुरा हाल कर दिया और जॉन सीना के साथ खास मोमेंट शेयर किया। वहीं उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को साइन करते हुए Fastlane 2023 में अपनी जगह पक्की कर ली है। नाइट को इतना मजबूत दिखाया जाना और जॉन सीना के साथ टीम बनाकर मैच लड़ने का मौका दिया जाना स्पष्ट दर्शा रहा है कि WWE उन्हें एक मेन इवेंट स्टार बनाने की कोशिश कर रही है।

#)रोमन रेंस के आने के बाद जिमी उसो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

Ad

जिमी उसो किसी तरह खुद को द ब्लडलाइन के साथ लाने में सफल रहे हैं, लेकिन ऑफिशियल तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। आपको याद दिला दें कि SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई थी, जहां जिमी ने एक बार फिर पॉल हेमन के हाथों से माइक छीन लिया था।

पॉल हेमन, ट्राइबल चीफ के वाइज़मैन हैं और उनके साथ खराब बर्ताव करना जिमी को भारी पड़ सकता है। वहीं बैकस्टेज जिमी द्वारा ऑफिशियल्स और अन्य सुपरस्टार्स पर अटैक करना दर्शाता है कि वो बेकाबू होते जा रहे हैं। इस तरह के बर्ताव के कारण रोमन रेंस वापस आने के बाद उन्हें फटकार लगा सकते हैं।

#)द डैमेज कंट्रोल जल्द ही अलग हो सकता है

Ad

बेली, इयो स्काई और डकोटा काई ने द डैमेज कंट्रोल का हिस्सा रहते हुए खूब सफलता प्राप्त की है। स्काई मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन हैं, जिन्हें शार्लेट फ्लेयर ने Fastlane 2023 के लिए चैलेंज किया है। इस बीच शार्लेट ने बेली के फोर हॉर्सविमेन में शामिल होने की बात कही और बताया कि आज उनमें और बेली में कितना फर्क आ चुका है।

वहीं जब शार्लेट की बेली पर जीत के बाद ओस्का बाहर आईं तो उन्होंने जापानी भाषा में कुछ कहा। वहीं बेली ने अंदाजा लगाते हुए स्काई की ओर से Fastlane 2023 में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच की चुनौती को स्वीकार किया। बेली की बातों को सुनकर इयो स्काई चौंक उठी थीं क्योंकि उनके अनुसार ओस्का ने ट्रिपल थ्रेट मैच का जिक्र नहीं किया था। ऐसा लगता है जैसे बहुत जल्द स्काई और बेली के बीच दुश्मनी की नींव रखी जा सकती है।

#)ड्रैगन ली को बहुत बड़ा पुश मिल सकता है

Ad

ड्रैगन ली अभी तक NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ स्टोरीलाइन में नज़र आ रहे थे, लेकिन इस हफ्ते SmackDown में उन्हें काफी मजबूत दिखाने का प्रयास किया गया। उन्हें कैमरन ग्राइम्स vs ऑस्टिन थ्योरी मैच के दौरान फ्रंट सीट पर देखा गया, जहां उनके बीच बहस हुई और दोनों ने एक-दूसरे को धक्का भी दिया।

इसके अलावा उन्हें रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार WWE यूएस चैंपियनशिप मैच के बाद भी देखा गया था। मिस्टीरियो के टाइटल रिटेन करने के बाद द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने LWO मेंबर्स पर अटैक कर दिया था, वहीं जब ड्रैगन ली ने बैरिकेड लांघकर रिंग में आने की कोशिश की तब सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया था। ली को मजबूत तरीके से बुक किया जाना दर्शा रहा है कि WWE उन्हें बड़ा पुश देने वाली है।

#)एजे स्टाइल्स का ब्रेक लंबा चल सकता है

Ad

SmackDown में पिछले हफ्ते जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने बैकस्टेज एजे स्टाइल्स पर खतरनाक तरीके से अटैक कर उन्हें चोटिल कर दिया था, जिसके कारण द फिनॉमिनल वन को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था।

जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्लू ब्रांड के एपिसोड की शुरुआत द ब्लडलाइन ने की थी। जहां पॉल हेमन ने कहा था कि एजे स्टाइल्स किसी भी तरीके से Fastlane में जॉन सीना का साथ नहीं दे पाएंगे क्योंकि वो अब भी अस्पताल में हैं। जाहिर तौर पर स्टाइल्स आगामी बड़े इवेंट को मिस करने वाले हैं और उनके अब भी अस्पताल में होने की खबर का सामने आना दर्शा रहा है कि उनका ब्रेक लंबा चल सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications