WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड की शुरुआत SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और बेली (Bayley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और डर्टी डॉग्स का दखल भी देखा गया। इस बीच हल्की झड़प के बाद मिक्स्ड टैग टीम मैच को बुक किया गया।
शो में टमिना-नटालिया की टीम, बिग ई (Big e) की WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में डिसक्वालीफिकेशन से जीत हुई, जिसके कारण कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ। इस मैच के बाद केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) के दखल के बाद दिलचस्प सैगमेंट भी देखने को मिला, जिसमें सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला किया।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस के नए थीम सॉन्ग पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
वहीं SmackDown के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं एक नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 अप्रैल 2021
SmackDown में हार के बाद डेनियल ब्रायन क्या कर सकते हैं?
साल 2018 में अपने इन रिंग रिटर्न के बाद डेनियल ब्रायन निरंतर शानदार प्रदर्शन करते आ रहे थे, इस दौरान उन्होंने ना केवल बेबीफेस बल्कि हील किरदार को भी बड़े अच्छे ढंग से निभाया। रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शर्त रखी गई थी कि अगर ब्रायन को हार मिली तो उन्हें SmackDown को छोड़कर जाना होगा, इसलिए अब सवाल उठने लगे हैं कि ब्रायन आगे क्या करने वाले हैं।
संभावनाएं हैं कि WWE से उन्हें एक लंबा ब्रेक दिया जा सकता है, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले कुछ समय के लिए Raw में परफॉर्म करते हुए भी नजर आ सकते हैं। यहां अब उनके लिए 2 ही दरवाजे खुले हैं, वो या तो Raw सुपरस्टार बन जाएं या फिर एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार बन जाएं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 30 अप्रैल 2021
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल फ्यूड किस दिशा में आगे जा रही?
इस हफ्ते SmackDown में बिग ई ने अपोलो क्रूज़ को WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। लेकिन इस समय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कमांडर अजीज के रहते क्रूज़ को हराना नामुमकिन है। अजीज के कारण ही मैच डिसक्वालीफिकेशन से समाप्त हुआ, इसलिए कोई टाइटल चेंज नहीं देखा गया।
इसके बाद केविन ओवेंस और सैमी जेन का दखल भी देखा गया। इस दौरान जेन और क्रूज़ का कन्फ्रंटेशन भी देखा गया। फिलहाल स्थिति दर्शा रही है कि ये स्टोरीलाइन फेटल-4-वे चैंपियनशिप फ्यूड की दिशा में आगे बढ़ रही है।
SmackDown विमेंस और टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन दिलचस्प मोड़ ले रही हैं
SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने शो की शुरुआत की, उनके सैगमेंट ने आगे चलकर 6-पर्सन टैग टीम मैच का रूप लिया। बेली और SmackDown टैग टीम चैंपियंस डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड ने टीम बनाकर ब्लेयर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम का सामना किया।
मैच का फोकस ब्लेयर को एक तगड़ी बेबीफेस चैंपियन के रूप में दिखाने पर रहा। इस मैच से ना केवल SmackDown विमेंस चैंपियनशिप बल्कि ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को भी पुश देने का प्रयास किया गया है।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन
इस हफ्ते SmackDown में नटालिया-टमिना और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स-शायना बैज़लर के बीच WrestleMania 37 का रीमैच देखा गया, लेकिन इस बार कोई टाइटल दांव पर नहीं लगा था। मैच की सबसे खराब बात ये रही कि चैंपियंस को क्लीन तरीके से पिन होकर हार झेली पड़ी है।
दूसरी ओर Raw में लाना और नेओमी की टीम, चैंपियंस पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। इससे स्थिति स्पष्ट नजर आने लगी है कि WrestleMania Backlash में नटालिया और टमिना एक बार फिर चैंपियंस को चैलेंज करती हुई नजर आ सकती हैं। चूंकि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन दोनों ब्रांड्स में आगे बढ़ रही है, इसलिए अगले पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिल सकता है।
रोमन रेंस का थीम सॉन्ग बदला
SmackDown में इस हफ्ते का सबसे बहुचर्चित विषय रोमन रेंस के थीम सॉन्ग का बदलना रहा। डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली WWE छोड़ चुके हैं, वहीं इससे पहले सैथ रॉलिंस के थीम सॉन्ग्स में बदलाव देखे जाते रहे हैं, लेकिन रोमन रेंस हमेशा से द शील्ड के थीम सॉन्ग से मिलेजुले म्यूजिक पर ही एंट्री लेते आए हैं।
अब आखिरकार उनके एंट्रेंस म्यूजिक को भी बदल दिया गया है, उनके हील कैरेक्टर को देखते हुए उनके थीम सॉन्ग का बदलना कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं है। क्या इसका मतलब ये है कि WWE ने द शील्ड को हमेशा के लिए पीछे छोड़ने का फैसला लिया है और भविष्य में इस फैक्शन का कभी कोई जिक्र नहीं किया जाएगा।