5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार रहा। WWE ने पिछले हफ्ते से काफी सुधार किये। शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी। इसके अलावा कुछ डेब्यू और रिटर्न्स भी देखने को मिले। WWE ने हर तरह से अपने इस एपिसोड को खास और रोचक बनने की कोशिश की। वो काफी हद तक इस चीज़ में सफल भी रहे।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई खतरनाक तरीके से पिटाई, दिग्गज हुआ बुरी तरह लहूलुहान

SmackDown के एपिसोड में WWE ने काफी अलग-अलग स्टोरीलाइंस और सैगमेंट के दौरान कुछ संकेत दिए। WWE में कई बार पहले ही इशारों में चीज़ों के बारे में जानकारी मिल जाती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने SmackDown के एपिसोड द्वारा अपने फैंस को इशारों-इशारों में बताई।

5- SmackDown में सैथ रॉलिंस और सिजेरो की दुश्मनी का अंत हो गया है, रॉलिंस को नया विरोधी मिला?

सैथ रॉलिंस का सामना सिजेरो से एक सिंगल्स मैच में देखने को मिला था। सभी को लग रहा था कि सिजेरो जीत दर्ज करेंगे क्योंकि उनका पलड़ा स्टोरीलाइन के दौरान भारी रहा था। हालांकि, सैथ ने जीत दर्ज की और अब वो Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बनेंगे। जिस तरह से मैच का अंत हुआ था, लग रहा है कि अब उनकी स्टोरीलाइन खत्म हो गई है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के शानदार एपिसोड के बाद भी फूटा फैंस का गुस्सा, सुपरस्टार्स के नाम बदलने पर भड़के फैंस

WWE ने इसके अलावा एक धमाकेदार ड्रीम मैच और स्टोरीलाइन के संकेत दिए हैं। दरअसल, सैथ रॉलिंस एक बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दिए थे और ऐज ने वहां आकर उनकी बेइज्जती की। काफी समय से खबरें सामने आ रही थी कि ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। WWE ने भी SmackDown में इसके संकेत दिए।

ये भी पढ़ें:- 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहर

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- SmackDown की मुख्य स्टोरीलाइन का रोचक तरीके से आगे बढ़ना

SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और द उसोज़ आखिर साथ आ गए। मेन इवेंट सैगमेंट ने सभी का ध्यान खींचा। रोमन रेंस और ऐज के बीच ब्रॉल देखने को मिला और उसोज़ भी वहीं थे। अचानक से रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने भी अपनी वापसी की। देखा जाए तो WWE ने सभी को चौंकाया।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोमन रेंस और उनके भाइयों की स्टोरीलाइन अब अलग दिशा में जाने वाली है। रोमन अब अपने टाइटल मैच पर ध्यान देंगे जबकि द उसोज़ SmackDown टैग टीम चैंपियंस से बदला लेने की कोशिश करेंगे। WWE ने दोनों स्टोरीलाइंस के भविष्य को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।

3- SmackDown विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन में अचानक से बदलाव

SmackDown के एपिसोड में बड़ा बदलाव देखने को मिल गया। पहले बेली और बियांका ब्लेयर के बीच Money in the Bank पीपीवी में मैच देखने को मिलने वाला था। इसके बावजूद अब ऐसा कुछ नहीं होगा। दरअसल, बेली चोटिल हो गई हैं और वो काफी महीनों तक एक्शन से दूर रहेंगी। उनकी जगह कार्मेला को मैच में डाला गया।

WWE ने अपने प्लान्स में बड़ा बदलाव किया। सभी के मन में सवाल है कि आखिर कार्मेला और बियांका ब्लेयर के बीच पीपीवी के बजाय अगले हफ्ते मैच देखने को क्यों मिलेगा। दरअसल, WWE संकेत दे रहा है कि अगले हफ्ते टाइटल मैच के बाद एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिल सकता है। किसी टॉप स्टार की वापसी हो सकती है।

2- बैरन कॉर्बिन की हार स्टोरीलाइन के लिए सही है

बैरन कॉर्बिन और किंग नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के विजेता को Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिलती। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया लेकिन अंत में कॉर्बिन को हार मिली। यह सुपरस्टार पहले कभी भी इतनी आसानी से मैच नहीं हारता था। इसके बावजूद अब वो मैच हारने लगे हैं।

लगातार उनकी हार हो रही है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि यह हार उनके कैरेक्टर के अंदर बदलाव के लिए अच्छी चीज़ रह सकती है। बैरन कॉर्बिन इस हार से भी निराश थे। आने वाले समय में वो कुछ और मैच हार सकते हैं। इसके बाद WWE जरूर ही उनके गिमिक में बड़ा बदलाव करेगा।

1- SmackDown में दो सुपरस्टार्स के डेब्यू का क्या अर्थ है?

SmackDown के एपिसोड में सभी फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, नटालिया और टमीना ने एंट्री की और बताया कि दो नई सुपरस्टार्स उन्हें नॉन-टाइटल टैग टीम मैच के लिए चैलेंज करने वाली हैं। इस दौरान अचानक से शॉट्जी ब्लैकहार्ट और टेगन नॉक्स का डेब्यू देखने को मिल गया। उन्होंने एक टैग टीम मैच लड़ा।

उन्होंने अपने पहले ही मैच में मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस को हरा दिया। देखकर लग रहा है कि उन्हें बड़ा पुश मिलेगा। आते ही सीधा चैंपियंस पर जीत मिलना काफी बड़ी बात है। भले ही वो भविष्य में टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीतें लेकिन उन्हें टाइटल्स मैच जरूर मिलना मिलने चाहिए। WWE ने बड़े पुश के संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहर