WWE समरस्लैम (SummerSlam) की शुरुआत भी अच्छी रही, वहीं अंत बहुत धमाकेदार अंदाज में हुआ है। किकऑफ शो में बिग ई (Big e) को बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) पर जीत मिली, वहीं मेन शो के शुरुआती मैच में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) को हराकर RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) नए रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं।
शो में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) शार्लेट (Charlotte), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) समेत कई अन्य रेसलर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा बैकी लिंच (Becky Lynch) की धमाकेदार वापसी हुई, जिन्होंने आते ही बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को हराकर SmackDown विमेंस टाइटल जीत लिया है।
वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें रेंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे। मैच के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी ने भी सबको चौंका दिया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने SummerSlam के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ब्रॉक लैसनर होंगे WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले दुश्मन
SummerSlam 2021 में शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प मैच हुए, कई चौंकाने वाली जीत देखने को मिलीं और इवेंट में कई नए चैंपियंस भी देखने को मिले। लेकिन इन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात मेन इवेंट मैच के बाद हुई। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की जॉन सीना पर जीत के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी बहुत चौंकाने वाली रही।
उनका वापसी कर ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट करना इस बात के पुख्ता संकेत दे रहा है कि द बीस्ट ही रेंस के अगले चैलेंजर होंगे। वहीं पॉल हेमन का एंगल भी इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प बना रहा होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लैसनर अगले SmackDown एपिसोड में नजर आकर इस स्टोरीलाइन को ऑफिशियल स्टार्ट देते हैं या फैंस को अभी इस फ्यूड के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।
ईवा मैरी और डूड्रॉप की टीम टूट सकती है
WWE SummerSlam में ईवा मैरी का सामना एलेक्सा ब्लिस से हुआ, जिसमें मैरी ने लिली का ना केवल मजाक बनाया और उसी से ब्लिस को मारना भी शुरू कर दिया था। ब्लिस इससे काफी गुस्से में नजर आईं और अंत में DDT देकर मैरी के खिलाफ जीत हासिल की। लेकिन मैच के बाद डूड्रॉप ने अपनी ही पार्टनर को असली लूजर बताकर इस टीम के टूटने के संकेत दिए हैं। अब अगले हफ्ते Raw में देखना दिलचस्प होगा कि डूड्रॉप के बर्ताव के प्रति मैरी किस तरह का रवैया अपनाती हैं।
बैकी लिंच की वापसी के बाद उनकी अगली चैलेंजर?
WWE SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को साशा बैंक्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। मगर मैच से पहले बताया गया कि बैंक्स को मैच लड़ने की अनुमति नहीं है, इसलिए उन्हें कार्मेला ने रिप्लेस किया। मैच शुरू हो पाता तभी बैकी लिंच ने वापसी कर सबको चौंका दिया।
उन्होंने ब्लेयर को चैलेंज किया और एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर SmackDown विमेंस टाइटल अपने नाम किया। साशा कब तक वापस आएंगी, इस बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। इसलिए मौजूदा स्थिति के अनुसार बियांका ब्लेयर ही बैकी की अगली चैलेंजर बन सकती हैं और अगले पीपीवी में उन्हें रिमैच मिलने की काफी अधिक संभावनाएं हैं।
ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की स्टोरीलाइन जारी रह सकती है
ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की स्टोरीलाइन पिछले कुछ हफ्तों में फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई थी। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि इस स्टोरीलाइन से मैकइंटायर को जितना फायदा हुआ है, उसके मुकाबले जिंदर महल को कहीं ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है। खैर मैच में जीत मैकइंटायर की हुई, लेकिन मैच के बाद वीर और शैंकी का बाहर आना संकेत दे रहा था कि ये दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है। जिसमें वीर और शैंकी बहुत अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
WWE Survivor Series में हो सकता है ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी, तभी से फैंस उनके ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच की मांग करते आ रहे हैं। लैसनर ने SummerSlam में वापसी कर इस मैच के होने की संभावनाओं को एक बार फिर तूल दे दिया है। हालांकि उन्होंने रोमन रेंस को कन्फ्रंट किया, लेकिन इसे अगली स्टोरीलाइंस पर नजर डालें तो लैश्ले vs लैसनर मैच पूरी तरह संभव नजर आता है।
ठीक 3 महीने बाद Survivor Series का आयोजन होना है, जिसमें दोनों ब्रांड्स के चैंपियन आमने-सामने होते हैं। लैश्ले मौजूदा WWE चैंपियन हैं, वहीं अगले 3 महीने में रोमन को हराकर लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इससे Survivor Series में लैश्ले vs लैसनर ड्रीम मुकाबले को बुक किया जा सकता है।