WWE समरस्लैम (SummerSlam) की शुरुआत भी अच्छी रही, वहीं अंत बहुत धमाकेदार अंदाज में हुआ है। किकऑफ शो में बिग ई (Big e) को बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) पर जीत मिली, वहीं मेन शो के शुरुआती मैच में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) को हराकर RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) नए रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं।शो में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) शार्लेट (Charlotte), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) समेत कई अन्य रेसलर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा बैकी लिंच (Becky Lynch) की धमाकेदार वापसी हुई, जिन्होंने आते ही बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को हराकर SmackDown विमेंस टाइटल जीत लिया है।वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें रेंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे। मैच के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी ने भी सबको चौंका दिया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने SummerSlam के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ब्रॉक लैसनर होंगे WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले दुश्मन.@BrockLesnar is BACK in WWE! 🤯😱#SummerSlam pic.twitter.com/07p5iI18U2— WWE (@WWE) August 22, 2021SummerSlam 2021 में शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प मैच हुए, कई चौंकाने वाली जीत देखने को मिलीं और इवेंट में कई नए चैंपियंस भी देखने को मिले। लेकिन इन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात मेन इवेंट मैच के बाद हुई। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की जॉन सीना पर जीत के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी बहुत चौंकाने वाली रही।The #HeadOfTheTable meets The #BeastIncarnate.A #SummerSlam SHOCKER! @WWERomanReigns @HeymanHustle @BrockLesnar pic.twitter.com/hyrGWJuOYr— WWE (@WWE) August 22, 2021उनका वापसी कर ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट करना इस बात के पुख्ता संकेत दे रहा है कि द बीस्ट ही रेंस के अगले चैलेंजर होंगे। वहीं पॉल हेमन का एंगल भी इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प बना रहा होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लैसनर अगले SmackDown एपिसोड में नजर आकर इस स्टोरीलाइन को ऑफिशियल स्टार्ट देते हैं या फैंस को अभी इस फ्यूड के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।