साल 2021 में SmackDown का पहला एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये थे। इसके बावजूद SmackDown का एपिसोड उम्मीदों से अच्छा नहीं था। पिछले हफ्ते शानदार एपिसोड के बाद लग रहा था कि साल 2021 का पहला शो धमाकेदार रहेगा। ऐसा कुछ नहीं रहा और ये एक साधारण एपिसोड की तरह आगे बढ़ा।WWE में जरूर ही फैंस को थोड़ा निराश किया है। इसके बावजूद कहा जा सकता है SmackDown एक बार फिर जबरदस्त वापसी करेगा। इस हफ्ते कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ी वहीं कुछ सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया। दिग्गज की वापसी नहीं हुई। साथ ही चैंपियंस पर जबरदस्त तरीके से हमला भी देखने को मिला। एक चौंकाने वाला रिटर्न भी देखने को मिला।😱 😱 😱 😱#SmackDown @WWERomanReigns @FightOwensFight @WWEUsos pic.twitter.com/rHCJpp1LKp— WWE (@WWE) January 2, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को लगभग 20 फुट की ऊंचाई से फेंका, फेमस सुपरस्टार ने की चौंकाने वाली वापसीइसके अलावा WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों के संकेत भी दिए। उन्होंने अपने आने वाले एपिसोड और शोज़ को लेकर कुछ बातें इशारों में बताई। इसलिए हम 5 बातों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने SmackDown द्वारा इशारों-इशारों में बताई।5- SmackDown में कार्मेला और साशा बैंक्स के बीच रॉयल रंबल में मैच टीज़ हुआ?With a little help from Reginald, @CarmellaWWE & @itsBayleyWWE take down @SashaBanksWWE & @BiancaBelairWWE on #SmackDown. pic.twitter.com/MuR4Y4nbTr— WWE (@WWE) January 2, 2021SmackDown के एपिसोड में कार्मेला और बेली ने एक टैग टीम मैच में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर को हराया। इस दौरान कार्मेला के साथी की जबरदस्त इंटरफेरेंस भी देखने को मिली थी। खैर, गौर करने वाली बात ये रही कि कार्मेला ने साशा बैंक्स को पिन किया।ये भी पढ़ें:- WWE को साल के आखिरी दिन मिला नया चैंपियन, रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार की पट्टियों के साथ फोटो आई सामनेWWE ने यहां से एक बड़े टाइटल मैच के संकेत दिए हैं। दरअसल, रॉयल रंबल 2020 में एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स भिड़ते हुए नजर आ सकती हैं। अब WWE ने इस चीज़ को लगभग साफ तौर पर बता दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं