5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई 

WWE
WWE

साल 2021 में SmackDown का पहला एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये थे। इसके बावजूद SmackDown का एपिसोड उम्मीदों से अच्छा नहीं था। पिछले हफ्ते शानदार एपिसोड के बाद लग रहा था कि साल 2021 का पहला शो धमाकेदार रहेगा। ऐसा कुछ नहीं रहा और ये एक साधारण एपिसोड की तरह आगे बढ़ा।

WWE में जरूर ही फैंस को थोड़ा निराश किया है। इसके बावजूद कहा जा सकता है SmackDown एक बार फिर जबरदस्त वापसी करेगा। इस हफ्ते कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ी वहीं कुछ सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया। दिग्गज की वापसी नहीं हुई। साथ ही चैंपियंस पर जबरदस्त तरीके से हमला भी देखने को मिला। एक चौंकाने वाला रिटर्न भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को लगभग 20 फुट की ऊंचाई से फेंका, फेमस सुपरस्टार ने की चौंकाने वाली वापसी

इसके अलावा WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों के संकेत भी दिए। उन्होंने अपने आने वाले एपिसोड और शोज़ को लेकर कुछ बातें इशारों में बताई। इसलिए हम 5 बातों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने SmackDown द्वारा इशारों-इशारों में बताई।

5- SmackDown में कार्मेला और साशा बैंक्स के बीच रॉयल रंबल में मैच टीज़ हुआ?

SmackDown के एपिसोड में कार्मेला और बेली ने एक टैग टीम मैच में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर को हराया। इस दौरान कार्मेला के साथी की जबरदस्त इंटरफेरेंस भी देखने को मिली थी। खैर, गौर करने वाली बात ये रही कि कार्मेला ने साशा बैंक्स को पिन किया।

ये भी पढ़ें:- WWE को साल के आखिरी दिन मिला नया चैंपियन, रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार की पट्टियों के साथ फोटो आई सामने

WWE ने यहां से एक बड़े टाइटल मैच के संकेत दिए हैं। दरअसल, रॉयल रंबल 2020 में एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स भिड़ते हुए नजर आ सकती हैं। अब WWE ने इस चीज़ को लगभग साफ तौर पर बता दिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

4- डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड एक बार फिर टाइटल पिक्चर में शामिल?

डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड को कुछ हफ्ते पहले स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने हराकर अपने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया था। लग रहा था कि स्टोरीलाइन का अंत हो गया है। खैर, SmackDown के एपिसोड में ये चीज़ जारी रही।

साथ ही रूड-ज़िगलर ने दोनों सुपरस्टार्स पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। ऐसे में WWE ने इशारों में बताया है कि अगले कुछ एपिसोड में दोनों टैग टीम के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिल सकता है।

3- WWE डेनियल ब्रायन की मदद से ओटिस को रिएक्शन दिलाना चाहता है

SmackDown के एपिसोड में WWE ने ओटिस और डेनियल ब्रायन को शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के खिलाफ एक टैग टीम मैच में बुक किया था। इस दौरान हर किसी के मन में इस रैंडम मैच को बुक करने को लेकर सवाल था।

WWE इस समय ओटिस को बड़े स्टार बनाना चाहता है। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हारने के बाद फैंस की रूचि ओटिस से खत्म होते हुए दिखाई दे रही थी। ऐसे में उन्होंने डेनियल ब्रायन के साथ ओटिस को बुक किया। WWE ने यहां ओटिस को अच्छा रिएक्शन दिलाने के लिए ये निर्णय लिया है और इसके संकेत SmackDown में देखने को मिले।

2- सोन्या डेविल को बड़ा पुश मिलेगा?

सोन्या डेविल ने SmackDown के एपिसोड में अपनी चौंकाने वाली वापसी की। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी लेकिन अचानक से डेविल का रिटर्न चर्चा का विषय बन गया है। सोन्या डेविल ने अपनी अपनी अंतिम स्टोरीलाइन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

उन्होंने काफी प्रभावित किया था और बताया था कि वो सिंगल्स स्टार के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। SmackDown में जिस तरह से डेविल की वापसी हुई है, WWE ने इशारों में बताया है कि अब उन्हें जबरदस्त तरीके से पुश दिया जाने वाला है।

1- रोमन रेंस और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन जारी रहेगी?

रोमन रेंस ने SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में बताया था कि वो अब ओवेंस से भिड़ने में रूचि नहीं रख रहे हैं। वो पहले ही दो मौकों पर ओवेंस को पराजित कर चुके हैं। ऐसे में लग रहा था कि अब शायद ही दोनों आपस में भिड़ेंगे।

इसके बावजूद केविन ओवेंस ने रोमन की नाक में दम कर दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने मेन इवेंट में ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया। इस चीज़ ने संकेत दिए हैं कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और टाइटल मैच जरूर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 जनवरी 2021

Quick Links