5 चीजें जो WWE सुपरस्टार फिन बैलर NXT चैंपियनशिप हारने के बाद कर सकते हैं 

फिन बैलर & द फीन्ड
फिन बैलर & द फीन्ड

WWE NXT चैंपियन के रूप में डोमिनेंट रन के बाद फिन बैलर (Finn Balor) NXT Takeover: Stand & Deliever में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल हार गए थे। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स से काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिला था। हालांकि, फिन बैलर यह मैच हार गए लेकिन बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की वजह से फैंस ने उनकी काफी तारीफ की।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बॉबी लैश्ले के क्रिएटिव टीम से नाराजगी का कारण, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में द फीन्ड को क्यों हार मिली?

देखा जाए तो फिन बैलर ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में सबकुछ हासिल कर चुके हैं और उनके लिए कई तरह के रास्ते खुल चुके हैं। इसलिए यह देखना रोचक होगा कि फिन बैलर आने वाले समय में क्या रहने वाले हैं और वह NXT का हिस्सा ही रहते हैं या फिर वह कोई दूसरा फैसला लेते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि बैलर NXT टाइटल हारने के बाद कर सकते हैं।

5- फिन बैलर WWE मेन रोस्टर में वापसी की तैयारी कर सकते हैं

फिन बैलर
फिन बैलर

फिन बैलर WWE NXT में जाने के बाद हील टर्न लेते हुए इस ब्रांड के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे थे। हालांकि, बैलर का ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में रन काफी मनोरंजक रहा था लेकिन उनके मेन रोस्टर में वापसी करने का समय आ चुका है। फिन बैलर के Raw में वापसी से चीजें रोचक हो सकती है वैसे भी, इस वक्त रेड ब्रांड को नए परफॉर्मर्स और नए फ्यूड्स की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देकर गलती कर दी है

संभव है कि फिन बैलर Raw में वापसी के तुरंत बाद टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा संभावना यह भी है कि फिन बैलर, एजे स्टाइल्स के साथ जोड़ी बना सकते हैं। आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार इतिहास रहा है और ये दोनों सुपरस्टार्स के साथ आने से बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में भी काम करते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- फिन बैलर WWE Raw में वापसी कर द फीन्ड से बदला ले सकते हैं

द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन
द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन

WWE SummerSlam 2019 में फिन बैलर को द फीन्ड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद बैलर टेलीविजन से गायब हो गए थे और इसके दो महीनें बाद उन्होंने NXT में वापसी की थी। यह बात तो पक्की है कि बैलर यह हार नहीं भूले होंगे और उनके मन में फीन्ड से बदला लेने की बात जरूर होगी।

यही कारण है कि अगर बैलर की मेन रोस्टर में वापसी होती है तो वह द फीन्ड के पीछे पड़ सकते हैं। यही नहीं, द फीन्ड से फाइट करने के लिए वह डीमन किंग के रूप में आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मैच होगा जब द फीन्ड अपने जैसे किसी सुपरनैचुरल सुपरस्टार का सामना करेंगे।

3- फिन बैलर NXT UK का हिस्सा बन सकते हैं

वॉल्टर
वॉल्टर

WWE ने फिन बैलर को NXT UK का हिस्सा बनाने का फैसला किया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह प्लान टालना पड़ा। अब जबकि, कैरियन क्रॉस नए NXT चैंपियन बन चुके हैं, WWE अपने पुराने प्लान पर अमल करते हुए बैलर को NXT UK का हिस्सा बना सकती है।

संभव है कि इस ब्रांड में जाने के बाद फिन बैलर, वर्तमान यूके चैंपियन वॉल्टर को चैलेंज कर सकते हैं। वॉल्टर इस ब्रांड के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद बैलर द्वारा वॉल्टर को हराना बहुत बड़ी बात होगी।

2- WWE सुपरस्टार फिन बैलर NXT चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बने रह सकते हैं

फिन बैलर
फिन बैलर

WWE NXT में जाने के बाद से ही फिन बैलर इस ब्रांड के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं और उन्होंने NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया था। संभव है कि वर्तमान NXT चैंपियन फिन बैलर और कैरियन क्रॉस के बीच फ्यूड जारी रह सकता है।

अगर इस फ्यूड के दौरान क्रॉस अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो चैंपियन के रूप में यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यही नहीं, कैरियन क्रॉस vs फिन बैलर के इस फ्यूड की वजह से कंपनी को NXT टाइटल का अगला बड़ा चैलेंजर बिल्ड करने का मौका मिल जाएगा।

1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर NXT में काइल ओ'राइली को पुश देने में मदद कर सकते हैं

काइल ओ'राइली vs फिन बैलर
काइल ओ'राइली vs फिन बैलर

फिन बैलर NXT में द अनडिस्प्यूडेट एरा के टूटने की पीछे की कई वजहों में से एक थे। शुरूआत में फिन बैलर और काइल ओ'राइली के बीच खतरनाक मैच देखने को मिले थे और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के मन में एक-दूसरे के प्रति इज्जत की भावना आ गई थी।

इसके बाद काइल ने एडम कोल के खिलाफ बैलर की काफी मदद की। इस वजह से NXT Takeover: Stand & Deliever में कोल vs राइली का मैच देखने को मिला और इस मैच में राइली की जीत हुई। हालांकि, कोल चुप बैठने वालों मे से नही हैं और इस फाइट में काइल को फिन बैलर के मदद की जरूरत पड़ेगी। अगर ऐसा होता है तो इस दौरान WWE सुपरस्टार बैलर, काइल को पुश दिलाने में मदद कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now