WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था। इस मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि मैकइंटायर इस मैच में लैश्ले को हराकर नए चैंपियन बनेंगे। हालांकि, MVP द्वारा मैकइंटायर के ध्यान भटकने का फायदा उठाकर लैश्ले इस मैच में मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें:- NXT रिजल्ट्स: बड़े WWE चैंपियंस ने दी दस्तक, लोकप्रिय सुपरस्टार ने छोड़ा शो
इस शो के बाद हुए Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले के नए प्रतिदंद्वी के लिए ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच को जीतकर मैकइंटायर एक बार फिर लैश्ले के प्रतिद्वंदी बन चुके हैं और Backlash 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देकर गलती कर दी है
5- ड्रू मैकइंटायर लंबे वक्त से WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हैं
WrestleMania 36 में WWE चैंपियन बनने के बाद से ही मैकइंटायर अधिकतर समय चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा रहे हैं। पहली बार रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना टाइटल गंवाने के एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने टाइटल वापस जीत लिया था। हालांकि, Elimination Chamber में बॉबी लैश्ले की मदद से अपना टाइटल द मिज के हाथों गंवाने के बाद से मैकइंटायर कुछ वक्त के लिए टाइटल पिक्चर से दूर रहे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई
हालांकि, वह एक बार फिर टाइटल पिक्चर में शामिल हुए और उन्हें WrestleMania 37 में WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। इस मैच में चैंपियन बनने में नाकाम रहने के बाद मैकइंटायर एक बार ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर टाइटल पिक्चर में शामिल हो चुके हैं। बार-बार मैकइंटायर को टाइटल पिक्चर में देखकर फैंस भी बोर हो गए होंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE चैंपियनशिप पिक्चर में दूसरे सुपरस्टार्स को मौका मिलना चाहिए था
यह कहना गलत नहीं होगा कि बार-बार एक ही सुपरस्टार को WWE चैंपियनशिप पिक्चर में मौका देना दूसरे सुपरस्टार्स के साथ नाइंसाफी है। इस वक्त Raw में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें लैश्ले के खिलाफ चैंपियनशिप पिक्चर में आने के बाद काफी फायदा हो सकता था।
उदाहरण के लिए, कीथ ली एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिनकी वापसी कराकर WWE लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में शामिल कर सकती थी। कीथ ली का NXT करियर काफी शानदार रहा था और इस फ्यूड के जरिए कीथ ली के पास मेन रोस्टर में बड़ा स्टार बनने का मौका होता।
3- ड्रू मैकइंटायर के टाइटल पिक्चर में आने की वजह से बॉबी लैश्ले के चैंपियनशिप गंवाने का खतरा बढ़ गया है
बॉबी लैश्ले WrestleMania 37 में मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। हालांकि, मैकइंटायर के एक बार फिर उनके खिलाफ फ्यूड में आने से उनके टाइटल गंवाने का खतरा बढ़ गया है। इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE बार-बार मैकइंटायर को लैश्ले के खिलाफ मैच हारने देगी।
यही कारण है कि मैकइंटायर Backlash 2021 में लैश्ले को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं और इस हार से लैश्ले के डोमिनेंट सुपरस्टार के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचेगा।
2- बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन जगह बनाना डिजर्व करते थे
ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए WWE में पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा था और शेन मैकमैहन के खिलाफ फ्यूड में उनका काफी मजाक उड़ाया गया था। हालांकि, WrestleMania 37 में हुए स्टील केज मैच में शेन मैकमैहन को बुरी तरह हराने के बाद स्ट्रोमैन के पास काफी मोमेंटम आ चुका है।
यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर स्ट्रोमैन को लैश्ले का नया प्रतिदंद्वी बनना चाहिए था। यही नहीं, इस फ्यूड के जरिए स्ट्रोमैन को लैश्ले से उस करारी हार का बदला लेने का मौका होता जो कि उन्हें कुछ हफ्ते पहले Raw में लैश्ले के खिलाफ मिली थी।
1- बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच को SummerSlam 2021 के लिए बचाकर रखना चाहिए था
WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर लाइव ऑडियंस के सामने बॉबी लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन नहीं बन पाए। आपको बता दें, SummerSlam 2021 में भी बड़ी संख्या में एरीना में क्राउड के होने की अटकलें लगाई जा रही है।
यही कारण है कि WWE को इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच को SummerSlam 2021 के लिए बचाकर रखना चाहिए था। इस मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर के पास लैश्ले को हराकर लाइव ऑडियंस के सामने नया WWE चैंपियन बनने का मौका होता।