WWE रॉ (Raw) में हुए कुछ वापसी से लेकर मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच तक इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। WrestleMania के बाद होने वाला Raw का एपिसोड हमेशा से ही काफी खास होता है। हालांकि, WrestleMania 37 के बाद हुआ Raw का एपिसोड उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, इसके बावजूद भी यह काफी रोचक शो था।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो बताते हैं कि WWE में द फीन्ड का वैल्यू अभी भी बरकरार हैइस हफ्ते के शो के दौरान फैंस को यह संकेत देने की कोशिश की गई कि आने वाले हफ्तों में Raw में क्या-क्या देखने को मिलने वाला है। वहीं, ड्रू मैकइंटायर ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर एक बार फिर बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- मरिस की वापसी की वजह से WWE Raw में द मिज और जॉन मॉरिसन जल्द ही अलग होने वाले हैं?What airs TONIGHT on @USA_Network at 11pm ET?#MizandMrs@mikethemiz @MaryseMizanin pic.twitter.com/eaPh9BgGGc— WWE (@WWE) April 13, 2021इस हफ्ते Raw के जरिए मरिस ने लंबे समय बाद WWE में वापसी की। हालांकि, मरिस की वापसी के पीछे का मुख्य उद्देश्य मिज & मिसेज के नए सीजन का प्रमोशन करना था लेकिन ऐसा लग रहा है कि मरिस की वजह से रेड ब्रांड में मिज & मॉरिसन की जोड़ी टूट सकती है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों टी-बार & मेस ने इस हफ्ते WWE Raw में हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कियाआपको बता दें, मरिस के वापसी से जॉन मॉरिसन बिल्कुल खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस शो के दौरान मिज & मॉरिसन के बीच इस चीज को लेकर बहस हो गई कि डैमियन प्रीस्ट का सामना कौन करेगा। हालांकि, मरिस ने उन्हें प्रीस्ट के खिलाफ हैंडीकैप मैच लड़ने का सुझाव दिया। मिज & मॉरिसन यह मैच जीतने में कामयाब रहे और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में ये दोनों सुपरस्टार्स अलग होते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।